UP Board 12th Result 2018 Updates: मोबाइल से मैसेज कर ऐसे प्राप्त करें इंटर के रिजल्ट, इतने दिन बाद मिलेगी मार्कशीट 

By धीरज पाल | Published: April 28, 2018 01:38 PM2018-04-28T13:38:55+5:302018-04-28T13:38:55+5:30

UP Board 12th Result 2018: यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट जारी होने में महज एक दिन बाकी है। अगर आप अपना UP board intermediate (10+2) result 2018 रिजल्ट मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप मैसेज के जरिए देख सकते हैं।

Upresults.nic & upmsp.edu.in UP Board Result 2018: UP Board 12th /Inter Result 2018, UP Board Intermediate XII (10+2) Result 2018 on mobile & markesheet | UP Board 12th Result 2018 Updates: मोबाइल से मैसेज कर ऐसे प्राप्त करें इंटर के रिजल्ट, इतने दिन बाद मिलेगी मार्कशीट 

UP Board 12th Result 2018

इलाहाबाद, 28 अप्रैल: यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट जारी होने में महज एक दिन बाकी है। ऐसे में छात्रों का पूरा ध्यान रिजल्ट पर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट की तारीख का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था। यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपना रिजल्ट (UP 12th Result / UP Intermediate Result) मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप मैसेज के जरिए देख सकते हैं। वहीं, इंटर के रिजल्ट जारी होने बाद छात्रों को अब मार्कशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।  

SMS कर प्राप्त कर सकते हैं  रिजल्ट (UP Board Class 12th (+2) Result 2018)

UP Board Result 2018: छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र को अपने मोबाइल पर बस टाइप करना है UP10ROLLNUMBER to 56263 or SMS – UP12ROLLNUMBER – और 56263 नंबर पर भेज दें।

इतने दिनों में मिलेंगे यूपी बोर्ड इंटर के मार्कशीट (UP Board Class 12th / Inter Markesheet)

जैसा कि स्नातक और अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए यूपी बोर्ड 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट देना पड़ता है। ऐसे में यूपी बोर्ड 12वीं के छात्रों को अपने मार्कशीट और सर्टिफिकेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक बोर्ड ने फरमान जारी किया है कि इस बार रिजल्ट के 15 से 20 दिन बाद छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट मुहैया करा दी जाएगी।

छात्र ऐसे करें यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 (UP Board Inter or Intermediate Result 2018) चेक 

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद आप यूपी 12वीं के रिजल्ट 2018 (Up 12th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
4. रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड रिजल्‍ट 2018 (UP Board Result 2018) / यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 (UP Class 12th Result 2018)  आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 मार्कशीट (UP 12th Marksheet) का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

English summary :
Uttar Pradesh (UP) Board also known as UPMSP was formed in 1921 to conduct class 10th (High School / Matrix) and Class 12th (Intermediate/ 10+2) examination for state Uttar Pradesh. Every Year the UPMSP board conducts the UP board examination in the month of march and declares the UP Board Result by month of April or May.

Lakhs of students register for the examination. However, those didn't appeared for the Class 12th examination after registering got failed. Those who appeared for the UP Board Class 12th examination in 2018 can check their UP 12th Result 2018 or UP Intermediate Result 2018 tomorrow on April 29 at 12:30 PM. The UPMSP board on their UP board official website has announced through notification the result date and timing for UP board standard 10th and 12th both.

Students who appeared in the examination can check their UP board result 2018 tomorrow on upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in & upresults.nic.in. Candidates can also check their UP 12th result through Mobile.

How to get UP Board Results 2018 on Mobile:
Class 10th students Type - UP10ROLLNUMBER and send to 56263 and class 12th students SMS – UP12ROLLNUMBER and send to 56263.


Web Title: Upresults.nic & upmsp.edu.in UP Board Result 2018: UP Board 12th /Inter Result 2018, UP Board Intermediate XII (10+2) Result 2018 on mobile & markesheet

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे