UPPSC PCS 2018: पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस बार पैटर्न में हुए ये बदलाव

By स्वाति सिंह | Published: May 14, 2019 08:23 AM2019-05-14T08:23:06+5:302019-05-14T08:23:06+5:30

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 परिणाम 30 मार्च को जारी किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। सफल अभ्यर्थी 17 जून से शुरू होने जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

UPPSC PCS 2018: PCS 2018 mains Examination Program shedule out, pattern revised, check here | UPPSC PCS 2018: पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस बार पैटर्न में हुए ये बदलाव

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने पीसीएस मेंस अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक अनुदेश जारी किया हैं।

Highlightsपीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।इस बार की परीक्षा में सिर्फ एक ही ऐच्छिक विषय होगा। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 परिणाम 30 मार्च को जारी किया था।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने पीसीएस 2018 के लिए मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है। इस बार इस परीक्षा का पैटर्न में बदलाव किया है।इसके चलते इस बार मुख्य परीक्षा मात्र चार दिन में ही खत्म हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले पीसीएस की परीक्षा में लगभग 18 से 20 दिन लग जाते थे। इस बार परीक्षा 17 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी। 

पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रयागराज और लखनऊ जिले परीक्षा आयोजित होगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 और दूसरे सत्र की परीक्षा दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही इस बार की परीक्षा में सिर्फ एक ही ऐच्छिक विषय होगा। इसके अलावा समान्य अध्ययन के लिए भी चार पेपर होंगे।

पैटर्न बदलने के कारण ही इस बार परीक्षा मात्र चार दिनों में पूरी हो जाएगी। पिछली बार पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा 18 जून से छह जुलाई तक आयोजित किया गया था।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 परिणाम 30 मार्च को जारी किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। सफल अभ्यर्थी 17 जून से शुरू होने जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने पीसीएस मेंस अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक अनुदेश जारी किया हैं। इस बार भी पुरानी व्यवस्था के तहत ही मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक वहीं होगा, जो प्रारंभिक परीक्षा में था। लेकिन नए पैटर्न में के मुताबिक अनिवार्य विषयों के लिए अधिकतम 1100 अंक निर्धारित किए गए हैं।

Web Title: UPPSC PCS 2018: PCS 2018 mains Examination Program shedule out, pattern revised, check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे