UPPSC ने जारी किए समीक्षा अधिकारी- 2017 के परिणाम, यहां करें चेक

By स्वाति सिंह | Published: December 15, 2018 09:43 AM2018-12-15T09:43:02+5:302018-12-15T09:43:02+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में 15342 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सफल हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

UPPSC has released the results of the scrutiny officer- 2017, here check at uppsc.up.nic.in | UPPSC ने जारी किए समीक्षा अधिकारी- 2017 के परिणाम, यहां करें चेक

UPPSC ने जारी किए समीक्षा अधिकारी- 2017 के परिणाम, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोन का समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य चयन और विशेष चयन/बैकलॉग) (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया है। जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं वो यूपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा में 15342 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सफल हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी वह इस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  

साल 2017 में आयोजित यूपीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा के लिए 465 पदों पर भर्तियां निकली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 809 कर दी गई।  बता दें कि इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2018 आयोजित की गई थी। 

इन स्टेप्स से करें UPPSC समीक्षा अधिकारी- 2017 चेक

- सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद  "Information Bulletin"  के नीचे 'LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR SAMIKSHA ADHIKARI/SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC. (MAIN) (GEN./SPL./BACKLOG) EXAM-2017 पर क्लिक करें।
- यहां एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे।
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें। 

Web Title: UPPSC has released the results of the scrutiny officer- 2017, here check at uppsc.up.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे