जारी हुए UP Police Constable Result 2018, uppbpb.gov.in पर करे चेक.

By मेघना वर्मा | Published: December 4, 2018 03:50 PM2018-12-04T15:50:49+5:302018-12-04T15:50:49+5:30

UP Police Constable Recruitment Result out: इस यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के लिए करीब 42 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए लिखित परीक्षाएं 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

uppbpb.gov.in up police constable recruitment result 2018 check the result at uppbpb.gov.in | जारी हुए UP Police Constable Result 2018, uppbpb.gov.in पर करे चेक.

जारी हुए UP Police Constable Result 2018, uppbpb.gov.in पर करे चेक.

UP Police Constable Result 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। जिन भी आवेदकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी UPPBPB के सिवल पुलिस और पीएसी में कॉन्सटेबल के पदों के लिए परिक्षाएं दी थी वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट  uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 

दोपहर 2 बजे जारी किए गए इस रिजल्ट को आज चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को शारीरिक मानक परीक्षण में भाग लेने का मौका मिलेगा। आपको बता दें ये मानक परीक्षण पांच दिसंबर को होने हैं। 

इस यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के लिए करीब 42 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। इसके लिए लिखित परीक्षाएं 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। 2 शिफ्ट में ये परीक्षा आयोजित की गई थी। ये परीक्षा 16 जिलों के 482 केन्द्रों में हुई थी। 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट 

1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। 
2. अब साइट पर लिखे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब मांगी गई जानकरी फिलअप करें। 
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

English summary :
UP Police Constable Result 2018 results have been released. All the applicants who gave exam for the post of Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board ie Civil Police and PAC of UPPBPB, can visit their result official website.


Web Title: uppbpb.gov.in up police constable recruitment result 2018 check the result at uppbpb.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे