UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख तक कर सकता जारी, यहां करें सबसे पहले चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: April 9, 2019 10:26 AM2019-04-09T10:26:42+5:302019-04-09T10:26:42+5:30

परीक्षार्थी रिजल्ट के जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

UP board result 2019: UP board Class 10 and 12 exam results date and time, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in | UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख तक कर सकता जारी, यहां करें सबसे पहले चेक

UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख तक कर सकता जारी, यहां करें सबसे पहले चेक

UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को अब रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि बोर्ड जल्द रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड (UP class 10th and 12th board exam results 2019) का रिज्लट अप्रैल के आखिरी तक घोषित कर दिया जाएगा। यानि बोर्ड 15 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर सकता है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में इतने छात्र बैठे

परीक्षार्थी रिजल्ट के जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। बता दें, इस बार यूपी बोर्ड से करीब 58 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, बोर्ड ने इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई थीं। 10वीं की परीक्ष 28 फरवरी को खत्म हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म हुई थी।

पिछले साल यूपी बोर्ड ने इस तारीख को जारी किया था रिजल्ट

इससे पहले 2018 में यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये थे। पिछले साल 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के लिए कुल 66.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन केवल 55 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। करीब 11 लाख 37 हजार छात्रों ने बीच में परीक्ष छोड़ी थी।

साल 2018 में 12वीं में यूपी बोर्ड से 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 10वीं के नतीजे और बेहतर थे। यूपी बोर्ड से 10वीं में 75.16 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। खासकर लड़कियों का प्रदर्शन दोनों बोर्ड में लड़कों से अच्छा था। यूपी बोर्ड से 2018 में 12वीं में 78.8 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। लड़कों का प्रतिशत 72.2 का रहा था। ऐसे ही 10वीं भी लड़कों के 72.3 प्रतिशत के मुकाबले 78.8 प्रतिशत लड़कियां पिछले साल यूपी बोर्ड से पास हुई थीं। 

ऐसे करें अपना UP Board Results 2019 का रिजल्ट चेक

- 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद आप यहां 'रिजल्ट' या 'परीक्षाफल' पर जाकर क्लिक करना होगा।

- यहां क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा। साथ ही आपको यहां अपना 'स्कूल कोड' भी डालना होगा। आपका 'स्कूल कोड' आपको एडमिट कार्ड पर लिखा मिल जाएगा।

- दोनों चीजों को डालने के बाद 'सबमिट' पर क्लिंक करें, और आपका नतीजा आपके सामने होगा। इसे आप चाहें तो 'सेव' भी कर सकेंगे या फिर इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं।

English summary :
UP board result 2019: UP board Class 10 and 12 exam results may be declared between 15th to 25th April, after which UP Board Class 10th and 12th students can check their exam resulgts at upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in.


Web Title: UP board result 2019: UP board Class 10 and 12 exam results date and time, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे