UP Board 10th & 12th Result 2019: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10 वीं और 12 वीं का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2019 12:44 PM2019-04-27T12:44:05+5:302019-04-27T16:29:08+5:30

UP BOARD 10TH & 12TH RESULT 2019: 12वीं के नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Board Exam Results 2019: upresulnts.nic.in, upmsp.edu.in, UPMSP declared UP Board Class 10th and 12th Results today | UP Board 10th & 12th Result 2019: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10 वीं और 12 वीं का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट

UP Board 10th & 12th Result 2019: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10 वीं ओर 12 वीं का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट

Highlightsइस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख छात्र बैठे थे।बोर्ड ने इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई थीं। 10वीं की परीक्ष 28 फरवरी को खत्म हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म हुई थी।

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.  परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresulnts.nic.in पर लॉगइन कर या फिर SMS के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। 

UP Board Results: छात्र ऐसे करें परिणाम चेक

1- 12वीं के नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।

2- इसके बाद आप यहां 'रिजल्ट' या 'परीक्षाफल' पर जाकर क्लिक करना होगा।

3- यहां क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा। साथ ही आपको यहां अपना 'स्कूल कोड' भी डालना होगा। आपका 'स्कूल कोड' आपको एडमिट कार्ड पर लिखा मिल जाएगा।

4- दोनों चीजों को डालने के बाद 'सबमिट' पर क्लिंक करें, और आपका नतीजा आपके सामने होगा। इसे आप चाहें तो 'सेव' भी कर सकेंगे या फिर इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं।

UP Board Results: SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक

1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले UP10 टाइप करें

2- इसके बाद स्पेस दें।

3- फिर रोल नंबर टाइप करें।

4- उसके बाद 56263 सेंड करें।

UP Board: इस साल परीक्षा में बैठे इतने लाख छात्र

इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख छात्र बैठे थे। वहीं, बोर्ड ने इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई थीं। 10वीं की परीक्ष 28 फरवरी को खत्म हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च को खत्म हुई थी।
 

English summary :
UP Board Exam Results 2019: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, also known as, UPMSP declared UP Board Class 10th and 12th Results today at upresulnts.nic.in, upmsp.edu.in. UP Board Class 10th and 12th students can now check their exam results 2019.


Web Title: UP Board Exam Results 2019: upresulnts.nic.in, upmsp.edu.in, UPMSP declared UP Board Class 10th and 12th Results today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे