UP Board Scrutiny Form 2020: 10वीं और 12वीं के छात्र स्क्रूटिनी के लिए 22 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 10:00 AM2020-06-29T10:00:35+5:302020-06-29T10:00:35+5:30

UP Board Scrutiny Form 2020: अगर छात्र कॉपियां चेक करवाना चाहते हैं तो उन्हें प्रति प्रश्न-पत्र 500 रुपये का शुल्क देना होगा। प्रैक्टिकल के विषयों की स्क्रूटिनी कराने के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा

UP Board 2020 Scrutiny Form how to apply and download from online upmsp.edu.in | UP Board Scrutiny Form 2020: 10वीं और 12वीं के छात्र स्क्रूटिनी के लिए 22 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 

यूपी बोर्ड के छात्र स्क्रूटनी के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

Highlightsअगर छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वे स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 भर सकते हैं।छात्र एक या एक से अधिक पेपरों को दोबारा चेक करवा सकते हैं।

UP Board Scrutiny Form 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 जून को घोषित किए जा चुके हैं। इस बीच अगर छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वे स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 भर सकते हैं। छात्र एक या एक से अधिक पेपरों को दोबारा चेक करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर  upmsp.edu.in लॉगइन करना होगा और वे ऑनलाइन स्क्रूटनी फॉर्म भर सकते हैं। 

अगर छात्र कॉपियां चेक करवाना चाहते हैं तो उन्हें प्रति प्रश्न-पत्र 500 रुपये का शुल्क देना होगा। प्रैक्टिकल के विषयों की स्क्रूटिनी कराने के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा और शुल्क चालान को भरकर राजकीय कोषागार में जमा कराना होगा। बोर्ड ने 22 जुलाई तक आवेदन करने की आखिरी तारीख रखी है। इस साल हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इस साल 10वीं में 23 से अधिक छात्र हुए पास

इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख, 53 हजार, 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है। कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 

12वीं में 18 लाख से अधिक छात्र हुए पास

इंटरमीडिएट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74. 28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

English summary :
UP Board Scrutiny Form 2020: If students want to re-check copies, then they have to pay a fee of Rs 500 per question paper. Different fees have to be paid for scrutiny of practical subjects


Web Title: UP Board 2020 Scrutiny Form how to apply and download from online upmsp.edu.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे