UP Board 12th Result 2018: छात्र हो जाएं अलर्ट! आज इतने बजे आएंगे इंटरमीडिएट के रिजल्ट, यहां करे चेक

By धीरज पाल | Published: April 29, 2018 09:06 AM2018-04-29T09:06:11+5:302018-04-29T09:06:11+5:30

UP Board 12th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट मई या जून महीने में घोषित करता है। लेकिन इस साल (2018) यूपी बोर्ड के रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित होंगे। छात्र अपने रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं

UP Board 12th Result 2018: UP Board Inter Result UP Board Intermediate Check on upresults.nic.in Date Time | UP Board 12th Result 2018: छात्र हो जाएं अलर्ट! आज इतने बजे आएंगे इंटरमीडिएट के रिजल्ट, यहां करे चेक

UP Board 12th Result 2018

इलाहाबाद, 29 अप्रैल:  यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों को अब अलर्ट होने की जरुरत है। क्योंकि आज उनके परिणाम जारी होने वाले हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट आज यानि रविवार को जारी होंगे। ऐसे में रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता और चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही होंगी। अच्छे मार्क लाने कि लिए इंटरमीडिएट के छात्र भगवान से कामनाएं और मंदिरों में मत्था टेकते हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक बोर्ड ने यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट का समय तय कर दिया है। ताजा खबरों के मुताबिक इंटर का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे आएंगे वहीं, बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे के बाद जारी करेगा। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट मई या जून महीने में घोषित करता है। लेकिन इस साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड हर साल हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट अलग-अलग तारीखों को जारी हुए हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन घोषित कर रहा है। यह जानकारी बोर्ड के सचिव ने दी थी। बोर्ड के मुताबिक दोनों के रिजल्ट जारी होने में तकरीबन एक घंटे का अंतराल रहेगा।

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चली थीं। इनमें 36,55,691 विद्यार्थियों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। यह साल 2018 के भारत के किसी प्रदेश के बोर्ड में हुई परीक्षाओं के लिए किसी एक कक्षा के लिए हुए रजिस्ट्रेशन में सबसे ज्यादा है। लेकिन करीब 10 लाख छात्रों ने परीक्षाएं छोड़ दीं। इसके पीछे प्रदेश सरकार और बोर्ड की ओर से बरती गई शख्ती को कारण बताया गया।

छात्र ऐसे करें अपना यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 चेक 

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद आप यूपी 12वीं के रिजल्ट 2018 लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
4. रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

English summary :
Uttar Pradesh (UP) Board also known as UPMSP was formed in 1921 to conduct class 10th (High School / Matrix) and Class 12th (Intermediate/ 10+2) examination for state Uttar Pradesh. Every Year the UPMSP board conducts the UP board examination in the month of march and declares the UP Board Result by month of April or May.

The time has come when the breadth of students started to get high as the UP Board will be announcing the UP Class 10 and Up class 12th results 2018 shortly. Its is the time when students start planning about their future colleges which totally depends upon the marks they will achieve in UP class 12th Result 2018 or Up Intermediate Results 2018.

We wish all UP Board Students for their Inter (10+2) Result 2018. Students will be able to check their scores on board official websites upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in & upresults.nic.in shortly. In case the website gets crashed students can also check their UP Board 12th Result on their mobile phones through SMS service.


Web Title: UP Board 12th Result 2018: UP Board Inter Result UP Board Intermediate Check on upresults.nic.in Date Time

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे