UP Board exam 2020: 12वीं के कंपार्टमेंट छात्रों को भी मिलेगा यूपी बोर्ड एग्जाम में बैठने का मौका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 12:08 PM2019-12-11T12:08:05+5:302019-12-11T12:08:05+5:30

बाहरवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 06 मार्च 2020 तक आयोजित की  जाएगी। इस एग्जाम में लगभग 25 लाख छात्र बैठेंगे। जिसमें छात्र और छात्राओं की संख्या शामिल हैं। हालांकि 10वीं क्लास के छात्रों को बोर्ड एग्जाम के साथ कंपार्टमेंट का पेपर देने की सुविधा मिली हुई है।

up board 12th compartment exam notice | UP Board exam 2020: 12वीं के कंपार्टमेंट छात्रों को भी मिलेगा यूपी बोर्ड एग्जाम में बैठने का मौका

बोर्ड ने अपने नोटिस जारी कर बताया है कि इन परीक्षाओं को 7,786 केंद्रों पर आयोजित किया जाना है।

Highlightsयूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा  में 12वीं और 10वीं क्लास के कुल मिलाकर 56 लाख छात्र एग्जाम देंगे।बोर्ड ने अपने नोटिस जारी कर बताया है कि इन परीक्षाओं को 7,786 केंद्रों पर आयोजित किया जाना है।

UP Board Exam 2020: उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद् (यूपी-एमएसपी) 12वीं और 10वीं की परीक्षा अगले साल फरवरी से आयोजित कर रहा है। जिसके साथ ही यूपी बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि फरवरी 2020 में शुरू होने वाली 12वीं क्लास की परीक्षा में कंपार्टमेंट के छात्रों को भी बैठने का मौका मिलेगा।

बाहरवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 06 मार्च 2020 तक आयोजित की  जाएगी। इस एग्जाम में लगभग 25 लाख छात्र बैठेंगे। जिसमें छात्र और छात्राओं की संख्या शामिल हैं। हालांकि 10वीं क्लास के छात्रों को बोर्ड एग्जाम के साथ कंपार्टमेंट का पेपर देने की सुविधा मिली हुई है।

बता दें कि यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा  में 12वीं और 10वीं क्लास के कुल मिलाकर 56 लाख छात्र एग्जाम देंगे। बोर्ड ने अपने नोटिस जारी कर बताया है कि इन परीक्षाओं को 7,786 केंद्रों पर आयोजित किया जाना है।  जिसमें 3,934 वित्तविहीन स्कूल और 3,401 सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है। इसके अलावा 451 राजकीय स्कूल भी शामिल हैं।

बोर्ड की एग्जाम की कॉपियां 15 से 25 मार्च तक चेक की जाएगी। जिसके बाद एग्जाम का रिजल्ट बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि यूपी-एमएसपी ने 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के सेम्पल पेपर्स अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं। इनमें इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, कैमेस्टिरी और गणित समेत अगल स्ट्रीम के सेम्पल पेपर्स शामिल हैं। इन सेम्पल पेपर्स को छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं।

Web Title: up board 12th compartment exam notice

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे