UP Board: जानिये यूपी बोर्ड के बारे में , www.upresults.nic.in वेबसाइट पर  ले पूरी जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 6, 2019 02:19 PM2019-05-06T14:19:41+5:302019-05-06T14:19:41+5:30

यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिये 2019 के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर छात्र ऑनलाइन देख सकते  है।

UP board 10th high school, 12th intermediate complete information on www.upresults.nic.in website | UP Board: जानिये यूपी बोर्ड के बारे में , www.upresults.nic.in वेबसाइट पर  ले पूरी जानकारी

UP Board: जानिये यूपी बोर्ड के बारे में , www.upresults.nic.in वेबसाइट पर  ले पूरी जानकारी

UPMSP ने आज आधिकारिक तौर पर UP Board के 2019 का रिजल्ट  घोषित कर चुका है। 55 लाख से अधिक छात्र आज अपने यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।  यूपी बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिये 2019 के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर छात्र ऑनलाइन देख सकते  है। वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार  यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं  के 2019 के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।  बोर्ड ने 7 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 तक यूपी 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं थी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 तक आयोजित की गयी थी।

जानिये 2019 के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के बारे में  (Date of Declaration:2019) 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं , 2019 के रिजल्ट की घोषणा की गयी हैं। छात्र एग्जाम और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिये नीचे दी गयी तालिका को देख सकते हैं। 

STATEEXAM NAMEEXAM DATEEXAM RESULT DATE 2019

UTTAR PRADESH BOARD

UP Class 10th board exam

(High School)

7th Feb to 28 Feb 201927th April 2019
 

UP Class 12th board exam

(Intermediate)

7th Feb to 2nd March 201927th April 2019
    


यूपी बोर्ड 10 वीं परिणाम 2019 - प्रमुख सांख्यिकीय विश्लेषण

कैसा रहा साल 2019 के 10वीं का रिजल्ट 
1.रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या: 36,56,272
2.कुल छात्रों की संख्या: 30,28,767
3.पास छात्रों की कुल संख्या: 22,76,445
4.कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 75.16%
5.लड़कियों का पास प्रतिशत: 78.81%
6.लड़को का पास प्रतिशत: 72.27%
7.यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर: अंजलि वर्मा , प्रतिशत: 96.35% अंक  

यूपी बोर्ड के वर्ष 2019 के 12वीं का रिजल्ट 

1.रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या: 29,82,996
2.कुल छात्रों की संख्या: 26,04,093
3.पास छात्रों की कुल संख्या: 18,86,050
4.कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 72.43%
5.लड़कियों का पास प्रतिशत: 78.44%
6.लड़को का पास प्रतिशत: 67.36%
7.यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट स्कूल टॉपर: रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य , प्रतिशत: 93.2% अंक

जानिये उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद के बारे में
उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) स्कूल शिक्षा का सर्वोच्च स्तर है जो राज्य में स्कूली शिक्षा के विकास, पर्मोशन और विनियमन का कार्य करता है। बोर्ड ऑफ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं के छात्रों के लिये वार्षिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिये  इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित कराती है। हर साल कक्षा 10वी और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिये लगभग 60,29,252 उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं।


इस  प्रकार चेक कर सकते है रिजल्ट

स्टेप 1: up10.jagranjosh.com या up12.jagranjosh.com पर जायें।

स्टेप 2: अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भी ढूंढें और दर्ज करें।

स्टेप 3: सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: यूपी बोर्ड के 10वीं  और 12वीं का रिजल्ट डिस्पले पर प्रदर्शित किया जायेगा।

स्टेप 5:छात्र स्क्रीन पर  यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं। 

स्टेप 6: छात्र पीडीएफ फाइल में भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्टेप 7: उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरुर लें जो आपके भविष्य में काम आ सकता हैं। 

English summary :
UP Board 10th & 12th Result 2019: Get UP Board result 2019 of Class 10th (High School) & 12th (Intermediate) information at official website upresults.nic.in


Web Title: UP board 10th high school, 12th intermediate complete information on www.upresults.nic.in website

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे