UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के छात्रों को एक जुलाई से मिलेगी मार्कशीट, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 09:32 AM2020-06-29T09:32:53+5:302020-06-29T09:32:53+5:30

UP Board 10th 12th Result 2020: इस साल हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ 'टॉपर' रहीं। दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कालेज के अभिमन्यु वर्मा रहे।

up board 10th 12th 2020 mark sheet kab aayegi upmsp exam 2020 mark sheet publish date | UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के छात्रों को एक जुलाई से मिलेगी मार्कशीट, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार

यूपी बोर्ड के छात्रों को एक जुलाई से मार्कशीट दी जाएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsछात्रों को अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से एक जुलाई से दिए जाएंगे।मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई के बाद से माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कायार्लयों से विद्यालयों को मिलेंगे।

UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इस साल हाईस्कूल परीक्षाओं में इस बार 83.31 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित किया था। अब छात्रों को एक जुलाई से मार्कशीट दी जाएगी। 

बताया जा रहा है कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पाण्डेय का कहना है कि छात्रों को अंक पत्र सह प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से एक जुलाई से दिए जाएंगे, जिसे प्रधानाचार्य जारी करेंगे। वहीं, मूल अंक पत्र सह प्रमाण-पत्र 15 जुलाई के बाद से माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कायार्लयों से विद्यालयों को मिलेंगे। इसके बाद प्रधानाचार्य छात्र/छात्राओं को वितरित कर सकेंगे।

इस साल 10वीं में 23 से अधिक छात्र हुए पास

इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख, 53 हजार, 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है। कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 

12वीं में 18 लाख से अधिक छात्र हुए पास

इंटरमीडिएट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74. 28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

हाईस्कूल में रिया जैन बनीं टॉपर

हाईस्कूल में श्रीराम एसएम इंटर कालेज, बड़ौत, बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ 'टॉपर' रहीं। दूसरे स्थान पर 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के लखपेडा स्थित श्री साईं इंटर कालेज के अभिमन्यु वर्मा रहे। तीसरा स्थान 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कालेज के योगेश प्रताप सिंह ने हासिल किया। 

इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक रहे 'टॉपर' 

इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंकों के साथ बड़ौत, बागपत के श्री राम एसएम इंटर कालेज के अनुराग मलिक 'टॉपर' रहे। प्रयागराज के कोरांव स्थित एस पी इंटर कालेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। औरैया के श्री गोपाल इंटर कालेज के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

English summary :
up board 10th 12th 2020 mark sheet kab aayegi:Vinay Kumar Pandey, Director of Education (Secondary), says that the students will be given mark sheet cum certificates through digital medium from July 1, which will be issued by the Principal.


Web Title: up board 10th 12th 2020 mark sheet kab aayegi upmsp exam 2020 mark sheet publish date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे