UGC ने देश के 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, यहां न लें एडमिशन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 25, 2018 04:35 AM2018-04-25T04:35:23+5:302018-04-25T04:35:23+5:30

आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, 'विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं।' 

UGC releases list of 24 fake universities of the country, do not take admission here | UGC ने देश के 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, यहां न लें एडमिशन

UGC ने देश के 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की, यहां न लें एडमिशन

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिनमें आठ राष्ट्रीय राजधानी में हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है, 'विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं।' 

आयोग ने कहा, 'इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।' दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी , यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी , वोकेशनल यूनिवर्सिटी , एडीआर - सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी , इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग , विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट , आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय हैं। 

अन्य फर्जी विश्वविद्यालय पांडिचेरी , अलीगढ़ , बिहार , राउरकेला , ओड़िशा , कानपुर , प्रतापगढ़ , मथुरा , नागपुर , केरल , कर्नाटक , इलाहाबाद में हैं। 

Web Title: UGC releases list of 24 fake universities of the country, do not take admission here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे