UGC NET 2019: एग्जाम में बचे हैं मजह 2 दिन, अच्छे मार्क्स पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2019 18:31 IST2019-06-18T18:31:12+5:302019-06-18T18:31:12+5:30
UGC NET 2019: यूजीसी एग्जाम 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। बता दें कि जिन लोगों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया वो ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET 2019: एग्जाम में बचे हैं मजह 2 दिन, अच्छे मार्क्स पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
UGC NET की परीक्षा में अब महज दो दिन रह गया है। इस बार यूजीसी नेट के परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 20 जून से किया जा रहा है। यूजीसी एग्जाम 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। बता दें कि जिन लोगों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया वो ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी के कुछ टिप्स
1. पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न-पत्रों को जरुर देख लीजिए। इससे आपको एग्जाम का पैटर्न और ट्रेंड समझ में आ जायेगा।
2. आपको उन लोगों से भी बात करनी चाहिए जो जो पहले भी इस एग्जाम का हिस्सा बन चुके हैं। उन लोगों से आप बार-बार पूछे जाने वाले सवालों के बारे में चर्चा कर सकते हैं।
3.आपको सिलेबस से भी परिचित होना चाहिए। नेट की परीक्षा में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव ही आते हैं।
4. परीक्षा के अंतिम चरण में आपको पर्सनल नोट जरुर बनाने चाहिए। क्योंकि ये संबंधित विषय के परीक्षा से पहले बहुत काम आते हैं।
5. मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें, इससे आपको परीक्षा से पहले सही समय प्रबंधन का अंदाजा मिल जाता है। कौन से सवालों को प्राथमिकता देनी है इसका अभ्यास जरूरी है।
6. लगातार पढ़ाई न करे, बीच-बीच में 20 मिनट का ब्रेक जरुर लें, इससे आपको पढ़ी हुई चीजें याद रहती हैं।
7. सबसे जरूरी है कि आप अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। परीक्षा से पहले नकारात्मक माहौल से दूरी बनायें।