Uttarakhand Board Result 2019 : 10वीं और 12वीं के ये हैं टॉपर्स, ubse.uk.gov.in पर ऐसे पता करें नतीजे

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 30, 2019 11:40 AM2019-05-30T11:40:18+5:302019-05-30T11:56:52+5:30

इस साल 10वीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।

ubse result 2019 12th topper name, Uttarakhand Board 10th topper name UK Board Result 10/12 results declared | Uttarakhand Board Result 2019 : 10वीं और 12वीं के ये हैं टॉपर्स, ubse.uk.gov.in पर ऐसे पता करें नतीजे

Uttarakhand Board 12th Result 2019

Highlights10वीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।12वीं में लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई, जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए हैं।UK Board की परीक्षाएं 1 मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं।

उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 10वीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 10 वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सितारगंज की सुरक्षि गहतोड़ी तीसरे स्थान पर है। 12 वीं में उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सक्षम हैं, जिन्होंने 97.80 अंक हासिल किए हैं।

10वीं और 12वीं के नतीजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर ने घोषित किए। नतीजे घोषित होने के बाद इन्हें उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकते हैं।

ऐसे पता करें Uttarakhand Board Result 2019 :
इन नतीजों को उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है। इन पांच स्टेप्स को फॉलो करके Uttarakhand Board Result 2019 देख सकते हैं।

- सबसे पहले ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद Result लिंक पर क्ल‍िक करें।
- यहां पर रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां भरें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से रिजल्ट ओपन हो जाएगा जिसे देख सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।


उत्तराखंड के 1,317 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा :
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च 2019 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में इस साल करीब 1,49,950 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,24,867 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं उत्तराखंड के 1,317 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

English summary :
Uttarakhand board 10th/12th Result Declared: In the 10th, 76.43 percent of the students have passed, while in the 12th, 80.13 percent of the students passed. In the 10th, Ananta Saklani from Dehradun has top. In the 12th, Uttarkashi's Shantakshi Tiwari has top


Web Title: ubse result 2019 12th topper name, Uttarakhand Board 10th topper name UK Board Result 10/12 results declared

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे