TS SSC Result 2019: तेलांगाना बोर्ड के 10वीं कक्षा का  रिजल्ट जल्द होगा जारी, bse.telangana.gov.in पर चेक करें रिजल्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 6, 2019 12:37 PM2019-05-06T12:37:18+5:302019-05-06T12:37:18+5:30

TSBSE (Telangana State Board of Secondary Education): तेलंगाना बोर्ड के 2019 के 10 वीं कक्षा के परिणाम  की घोषणा तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TSBSE) द्वारा आज या कल में जारी किया जा सकता है। bse.telangana.gov.in

TSBSE TS SSC/10th Telangana Board will be released soon, check on bse.telangana.gov.in Result | TS SSC Result 2019: तेलांगाना बोर्ड के 10वीं कक्षा का  रिजल्ट जल्द होगा जारी, bse.telangana.gov.in पर चेक करें रिजल्ट

TS SSC Result 2019: तेलांगाना बोर्ड के 10वीं कक्षा का  रिजल्ट जल्द होगा जारी, bse.telangana.gov.in पर चेक करें रिजल्ट

तेलंगाना बोर्ड के 2019 के 10 वीं कक्षा के परिणाम  की घोषणा तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TSBSE) द्वारा आज या कल में जारी किया जा सकता है। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE TS SSC) 10वीं के 2019 के परिणामों  को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किया जायेगा।  तेलंगाना एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट 7 मई को भी घोषित किया जा सकता हैं क्योंकि तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीएसबीएसई) की ओर से किसी भी तरह की  आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी हैं। इसलिए सभी छात्र  तैयार रहे क्योकिं जल्द से जल्द 10वी के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती हैं।  

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने वर्ष 2018-19  बेच के लिये टीएस 10 वीं परीक्षा का आयोजन 16 मार्च, 2019 से 2 अप्रैल, 2019 तक  की गयी थी। तेलंगाना बोर्ड एसएससी ने  2019 के रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर किया जायेगा। इसके अलावा तेलंगाना बोर्ड के 10वीं कक्षा के सभी छात्र examresult.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  

जीनिये साल 2018 के 10वीं कक्षा के रिज्लट के बारे में  
पिछले साल यानि 2018 में करीब 5,38,867 कुल छात्रों में से 83.78% छात्रों ने टीएस एसएससी परीक्षा में पास किया था। तेलंगाना 10 वीं की परीक्षा 2018 में 85.14% लड़कियों और 82.46% लड़कों ने पास किया था। बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं को दो सब-डिविजन में विभाजित किया गया है। तेलंगाना ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड एसएससी 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन  11 वीं और 12 वीं कक्षा का आयोजन करता है।  


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट   (How to Check TS SSC Class 10 Result 2019)
स्टेप 1. तेलंगाना राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर लॉग इन करें।

स्टेप 2. अपने पहचान से जुड़ी सभी जानकारी slot में भरें और सबमिट करें।

स्टेप 3. परीक्षार्थी का टीएस एसएससी 2019 का रिजल्ट  स्क्रीन पर आ जायेगा।

स्टेप 4. छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते है और इसका  प्रिंट-आउट भी रखें।

English summary :
The results of the 10th class of the Telangana Board of 2019 can be announced today by Telangana State Board of Secondary Education (TSBSE). Results of the 10th state of Telangana State Board of Secondary Education (TSBSE TS SSC) will be released on its official website bse.telangana.gov.in.


Web Title: TSBSE TS SSC/10th Telangana Board will be released soon, check on bse.telangana.gov.in Result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे