TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड आज जारी नहीं करेगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानिए अब कब आएगा रिजल्ट?

By रामदीप मिश्रा | Published: June 17, 2020 01:43 PM2020-06-17T13:43:01+5:302020-06-17T13:43:01+5:30

TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड के सचिव सैयद उमर जलील ने कहा कि परिणाम आज जारी नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी के साथ बैठक में आज शाम परिणाम घोषणा की तारीख तय की जा सकती है।

TSBIE ts inter exam result 2020 postponed today know the details | TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड आज जारी नहीं करेगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, जानिए अब कब आएगा रिजल्ट?

तेलंगाना बोर्ड आज इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतेलंगाना बोर्ड आज इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर लॉगइन अपना परिणाम देख सकते हैं।

TS Inter Result 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बोर्ड बुधवार को रिजल्ट घोषित कर सकता है। अब संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड कल (18 जून) नतीजे घोषित कर सकता है। छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in पर लॉगइन अपना परिणाम देख सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के सचिव सैयद उमर जलील ने कहा कि परिणाम आज जारी नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी के साथ बैठक में आज शाम परिणाम घोषणा की तारीख तय की जा सकती है। बोर्ड ने पहले ही रिपोर्ट भेज दी है। सरकार परिणाम की तारीख तय करेगी।

TS Inter Result 2020: लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में हुई देरी

इस बार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई। इंटर परीक्षा 23 मार्च 2020 को समाप्त होना थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 18 मई को भूगोल पेपर- II, आधुनिक भाषा- पेपर II के लिए परीक्षा आयोजित हुई, जिसके बाद अंतिम मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हुई। अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने के साथ, बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में हैं।

TS Inter Result 2020: ऐसे करें रिजल्ट चेक 

स्टेप 1- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट bie.telangana.gov.in या पार्टनर वेबसाइट manabadi.com पर जाएं।

स्टेप 2- यहां TS Intermediate 1st & 2nd Year Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। 

स्टेप 4- कुछ देर बाद होम पेज पर आपका रिजल्ट शो करेगा। 

स्टेप 5- यहां से रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। 

तेलंगाना बोर्ड के बारे में (About Telangana Board)

तेलंगाना राज्य बोर्ड, यानी तेलंगाना बोर्ड हर साल दो उप-डिवीजनों में परीक्षाएं आयोजित करता है। पहला  तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड तेलंगाना बोर्ड SSC की परीक्षा आयोजित करता है और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट शिक्षा इंटरमीडिएट (11वीं और 12 वीं ) की परीक्षाएं आयोजित करता है। तेलंगाना बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (TBSE) का गठन 2014 में हुआ था। 

English summary :
Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE) will not release the Intermediate 1st and 2nd Year results today. Earlier media reports said that the board may declare the result on Wednesday. It is now expected that the board may announce the result tomorrow (June 18).


Web Title: TSBIE ts inter exam result 2020 postponed today know the details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे