Telangana Board Exam 2020: तेलंगाना बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षाओं की हॉल टिकट, 4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 28, 2020 02:39 PM2020-02-28T14:39:00+5:302020-02-28T14:39:00+5:30

TBSE (Telangana Board of Secondary Education) Inter 2nd Year 2020 Exam Hall Ticket Released:इंटर प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी परीक्षा के लिए हॉल टिकट नंबर या एसएससी हॉल टिकट नंबर डाउनलोड करना होगा। इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रों को अपने परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए अपने इंटर हॉल टिकट नंबर या पिछले वर्ष के हॉल टिकट नंबर को डाउनलोड करना होगा।

ts bie.cgg.gov.in halltickets 2020 ts inter hall tickets 2020 manabadi inter 2nd year hall tickets download | Telangana Board Exam 2020: तेलंगाना बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षाओं की हॉल टिकट, 4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

Telangana Board Exam 2020: तेलंगाना बोर्ड ने जारी की इंटर परीक्षाओं की हॉल टिकट, 4 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटर (I.P.E) प्रथम वर्ष और इंटर (I.PE) द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। टीएस इंटर की परीक्षाएं 4 मार्च, 2020 से शुरू होने वाली हैं। जिन छात्रों ने टीएस इंटर 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपने हॉल टिकट TSBIE की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटर प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी परीक्षा के लिए हॉल टिकट नंबर या एसएससी हॉल टिकट नंबर डाउनलोड करना होगा। इंटर द्वितीय वर्ष के छात्रों को अपने परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए अपने इंटर हॉल टिकट नंबर या पिछले वर्ष के हॉल टिकट नंबर को डाउनलोड करना होगा।

तेलंगाना इंटरमीडिएट या टीएस आईपीई परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च, 2020 को खत्म होगी। टीएस इंटर परीक्षा 2020 अप्रैल में से शुरू की जाएगी। इसके रिजल्ट्स 18 अप्रैल 2020 को जारी किए जाएंगे।

साल 2019 में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सभी उत्तीर्ण प्रतिशत 59.8 और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए 65 प्रतिशत था। निजी उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 25.8 प्रतिशत था। प्रथम वर्ष के लड़कों का पास प्रतिशत 53.14 प्रतिशत और लड़कियों का प्रथम वर्ष का प्रतिशत 62.2 प्रतिशत था। द्वितीय वर्ष के लड़कों का पास प्रतिशत 58.25 प्रतिशत था और दूसरे वर्ष की लड़कियों का प्रतिशत 71.5 प्रतिशत था।

English summary :
Telangana State Board of Intermediate Education (TSBIE) has released hall tickets for the Inter (I.P.E) first year and Inter (I.PE) second year examinations. TS Inter exams are scheduled to begin on March 4, 2020. Students who have registered for TS Inter 2020 exam can download their hall ticket from TSBIE official website tsbie.cgg.gov.in.


Web Title: ts bie.cgg.gov.in halltickets 2020 ts inter hall tickets 2020 manabadi inter 2nd year hall tickets download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे