TN HSC 12th Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 92.3 फीसदी पास हुए छात्र, यहां करें चेक  

By रामदीप मिश्रा | Published: July 16, 2020 10:04 AM2020-07-16T10:04:23+5:302020-07-16T10:16:42+5:30

TN HSC 12th Result 2020: इस साल तमिलनाडु की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं ने 5.39 फीसदी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 94.8 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.4 है।

TN HSC 12th Result 2020: tamilnadu board released 12th result, the pass percentage recorded at 92.3 percent | TN HSC 12th Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 92.3 फीसदी पास हुए छात्र, यहां करें चेक  

तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतमिलनाडु बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने जारी कर दिया है।छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

TN Tamil Nadu Board +2 Class 12th HSE Result 2020: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) ने जारी कर दिया है। छात्र लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल 92.3 फीसदी छात्र पास हुए हैं। HSC के इस वर्ष के परिणाम को बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 

इस साल तमिलनाडु की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं ने 5.39 फीसदी अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 94.8 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.4 है। वहीं, तिरुप्पुर 97.12 प्रतिशत के रिकॉर्ड पास प्रतिशत के साथ जिलों में शीर्ष स्थान पर है। इरोड में पास प्रतिशत 96.99 है और कोयंबटूर में 96.39 प्रतिशत है।

TN HSC Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट 

स्टेप 1- तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर 'TN Board HSC 12th Result 2020' को क्लिक करें। 

स्टेप 3- अपना रौल नंबर सहित अन्य ऑफिसियल जानकारियां दें। 

स्टेप 4- सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 5- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा। 

स्टेप 6- डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें।

तमिलनाडु बोर्ड के बारे में...

TN बोर्ड की स्थापना वर्ष 1910 में ब्रिटिश काल के दौरान की गई थी और बाद में इसे तमिलनाडु सरकार के शिक्षा विभाग के तहत सरकारी परीक्षा के एक अलग निदेशालय के रूप में बनाया गया था। तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TNBSE) की स्थापना राज्य में शिक्षा मानकों के विनियमन और मूल्यांकन के लिए की गई थी। TN बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पास राज्य में लगभग 30,000+ संबद्ध स्कूल हैं। TN Board of Secondary Education हर साल मानक 10वीं और 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए तमिलनाडु SSLC परीक्षा और HSC परीक्षा आयोजित करता है। आगे के अध्ययन के लिए प्रवेश के लिए कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान तमिलनाडु बोर्ड के परिणामों पर विचार करते हैं।

English summary :
TN HSC 12th Result 2020 Declared online Live Update: The 12th result of Tamil Nadu Board has been released by the Directorate of Government Examination (DGE). The students were waiting for the result for a long time. This year 92.3 percent students have passed.


Web Title: TN HSC 12th Result 2020: tamilnadu board released 12th result, the pass percentage recorded at 92.3 percent

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे