TBSE Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड कल घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 2, 2020 09:30 AM2020-07-02T09:30:10+5:302020-07-02T09:30:10+5:30

TBSE Madhyamik Result 2020: इस साल 39,000 छात्रों ने त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले साल 8 जून को रिजल्ट घोषित किया गया था और कुल 47,596 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

TBSE Madhyamik exam result 2020 to be declared tomorrow at tripuraresults.nic.in | TBSE Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड कल घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक

त्रिपुरा बोर्ड तीन जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsत्रिपुरा बोर्ड कल (तीन जुलाई) 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

TBSE Madhyamik Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि अब जल्द खत्म होने जा रहा है। दरअसल, त्रिपुरा बोर्ड कल (तीन जुलाई) 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 

कोरोना माहामारी के चलते त्रिपुरा बोर्ड के रिजल्ट में देरी हो रही है। 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च, 2020 से शुरू हुईं थीं। देश में लॉकडाउन लगाया गया, जिसके चलते शेष पेपरों को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बाद में CBSE और ICSE परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने शेष परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया। परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। 

इस साल 39,000 छात्रों ने त्रिपुरा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। पिछले साल 8 जून को रिजल्ट घोषित किया गया था और कुल 47,596 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

TBSE Result 2020: छात्र ऐसे करें अपने नतीजे चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले tripuraresults.nic.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद 10वीं के नतीजे पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 4- सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने स्क्रिन पर होगा। 

स्टेप 5- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

त्रिपुरा बोर्ड TBSE के बारे में 

भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की स्थापना 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 200 9 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।

English summary :
Tripura Board of Secondary Education (TBSE) 2020 Exam Result Date: will release the 10th result tomorrow (July 3). After the result is released, students can check their results on the official website tripuraresults.nic.in.


Web Title: TBSE Madhyamik exam result 2020 to be declared tomorrow at tripuraresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे