SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: August 10, 2020 03:13 PM2020-08-10T15:13:55+5:302020-08-10T15:39:48+5:30

SSLC Result 2020 Karnataka: एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी।

SSLC Result 2020 Karnataka: Karnataka board released class 10th results at karresults.nic.in | SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक

कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक सीनियर सेकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे अब वो खत्म हो गई है। दरअसल, कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

बता दें, कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस और जद (एस) के कड़े विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई थी। विपक्ष राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहा था। 

एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र इसके लिए उपस्थित हुए।

Karnataka Class 10 result: इन स्टेप्स के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।

2- यहां दिए हुए लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2020) पर क्लिक करें।

3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।

4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।

5- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

English summary :
SSLC Result 2020 Karnataka Declared Online Live Update: SSLC exam was originally scheduled to be held between March 27 and April 9, but was postponed due to COVID-19. The examination was later held from 25 June to July.


Web Title: SSLC Result 2020 Karnataka: Karnataka board released class 10th results at karresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे