SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: August 10, 2020 07:42 AM2020-08-10T07:42:22+5:302020-08-10T07:42:22+5:30

SSLC Result 2020 Karnataka: एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी।

SSLC Result 2020 Karnataka: Class 10 exam results to be out today at karresults.nic.in | SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, छात्र ऐसे करें चेक

कर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि आज खत्म होने जा रहा है। दरअसल, कर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

कर्नाटक सरकार की ओर से बताया गया था कि एसएसएलसी का परिणाम अब 10 अगस्त को किया जाएगा। कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने बताया है कि रविवार को परिणाम घोषित होंगे।

बता दें, कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस और जद (एस) के कड़े विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई थी। विपक्ष राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहा था। एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र इसके लिए उपस्थित हुए।

Karnataka Class 10 result: इन स्टेप्स के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।

2- यहां दिए हुए लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2020) पर क्लिक करें।

3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।

4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।

5- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

Web Title: SSLC Result 2020 Karnataka: Class 10 exam results to be out today at karresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे