UP Scholarship Online Form 2018: 10 अक्टूबर है अंतिम तारीख, आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
By धीरज पाल | Updated: September 1, 2018 13:16 IST2018-09-01T13:16:14+5:302018-09-01T13:16:14+5:30
छात्रों स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए तनिक भी जल्दबाजी न करें। छात्र यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए scholarship.up.nic.in पर जाएं।

UP Scholarship Online Form 2018: 10 अक्टूबर है अंतिम तारीख, आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
इलाहाबाद, 1 सितंबर: उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप की प्रक्रिया जारी है। हाल ही में समाजिक कल्याण विभाग ने यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2018 की तारीख बढ़ा दी है। यह तारीख 11, 12 कक्षा और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अभ्यार्थियों के लिए बढ़ाएया गया है। उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है। साथ ही स्कॉलरशिप सत्यापित करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। यानी करीब छात्रों के पास 1 महीने से अधिक दिनों का समय है।
छात्रों स्कॉलरशिप फॉर्म जमा करने के लिए तनिक भी जल्दबाजी न करें। छात्र यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए scholarship.up.nic.in पर जाएं। उत्तर प्रदेश समाजिक कल्याण विभाग ने न केवल पोस्ट मैट्रिक (11-12 कक्षा) की स्कॉलरशिप की तारीख बढ़ाई है बल्कि अन्य कोर्स के लिए भी तारीख बढ़ाई गई है। UG और PG के लिए स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
वहीं, विश्वविद्यालय एवं अन्य एफ़िलिएटिंग एजेंसी द्वारा संस्थाओं द्वारा लॉक की गयी कोर्स एवं फीस को सत्यापित करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2018
मालूम हो कि यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन स्कॉलरशिप की साइट पर सर्वर समस्या को देखते हुए तारीख को बढ़ाया गया है। बता दें कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति के पोर्टल में दिक्कत से बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में समाज कल्याण विभाग से सर्वर दुरुस्त करवाने के साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग उठी थी।
यूपी स्कॉलशिप की प्रक्रिया 1 जुलाई 2018 से शुरू हुई थी, जो 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था। छात्रों को बता दें कि स्कॉलरशिप का फॉर्म जमा करने के लिए कास्ट सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।