RBSE Class 10/ 12 Result 2020: राजस्थान बोर्ड 15 जुलाई तक जारी कर सकता 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जाने ताजा अपडेट

By रामदीप मिश्रा | Published: June 10, 2020 01:53 PM2020-06-10T13:53:40+5:302020-06-10T14:26:25+5:30

राजस्थान बोर्ड ने जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी है उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया है और रिजल्ट की तैयारियां कर रहा है। बोर्ड जल्द से जल्द नतीजे घोषित करने पर विचार कर रहा है।

RBSE rajasthan board ajmer 10 12 result 2020 date rajresults.nic.in | RBSE Class 10/ 12 Result 2020: राजस्थान बोर्ड 15 जुलाई तक जारी कर सकता 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां जाने ताजा अपडेट

राजस्थान बोर्ड 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

RBSE Class 10, 12 Result date: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि बोर्ड 15 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि अभी 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष परीक्षाएं 18 जून से आयोजित होनी हैं। लेकिन, बोर्ड रिजल्ट की तैयारियां कर रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड ने जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी है उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया है। RBSE ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण परीक्षकों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक सीधे वेबसाइट पर अपलोड करने की इजाजत दी है। 

पिछले साल तक परीक्षक हर छात्र के अंकों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजते थे। मगर अब कोरोना वायरस के कारण इस खंड को हटा दिया है। ऐसे में अब परीक्षक सीधे ऑनलाइन अंक पोस्ट करेंगे। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर चुका है। 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच होंगी। 

Rajasthan Board Result 2020: छात्र ऑनलाइन ऐसे करें चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- Rajasthan Board result 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 4- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

स्टेप 5- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।

English summary :
The students of Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) appearing for 10th and 12th examination are waiting for the result. It is being said that the board can release the results by July 15. However, the remaining examinations for class 10th and 12th are yet to be held from June 18.


Web Title: RBSE rajasthan board ajmer 10 12 result 2020 date rajresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे