RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड इस सप्ताह जारी नहीं करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक होगा घोषित

By रामदीप मिश्रा | Published: July 24, 2020 12:02 PM2020-07-24T12:02:00+5:302020-07-24T15:58:09+5:30

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: पिछले वर्ष आरबीएसई के 10वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्रों ने भाग लिया था और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 79.85 प्रतिशत रहा था। छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बाजी मारी थी। कुल मिलाकर 80.35 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं, 79.45 फीसदी छात्र पास हुए थे।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: RBSE likely to declare class 10 results by the next week | RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड इस सप्ताह जारी नहीं करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक होगा घोषित

राजस्थान बोर्ड अगले सप्ताह 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान बोर्ड अगले सप्ताह तक 10वीं का परिणाम घोषित कर सकता है। माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किया जाएगा।

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 Date and Time: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड अगले सप्ताह तक 10वीं का परिणाम घोषित कर सकता है। बोर्ड से नवीनतम पुष्टि के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा का परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किया जाएगा। यदि देरी हुई तो आरबीएसई 10वीं का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से परीक्षाओं को बीच में ही स्थिगित करना पड़ा था। शेष परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए जून में आरबीएसई ने आयोजित करवाई। 10वीं परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यक होता है। 

पिछले वर्ष आरबीएसई के 10वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्रों ने भाग लिया था और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 79.85 प्रतिशत रहा था। छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए बाजी मारी थी। कुल मिलाकर 80.35 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं, 79.45 फीसदी छात्र पास हुए थे। पिछले साल आरबीएसई ने छह जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। 

RBSE 10th  Result 2020: ऐसे करें 10वीं केरिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Rajasthan Board result 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

स्टेप 6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।

English summary :
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020 Date and Time: Rajasthan board can declare 10th result by next week. As per the latest confirmation from the board, the result of the secondary examination will be announced by the end of July.


Web Title: RBSE Rajasthan Board 10th Result 2020: RBSE likely to declare class 10 results by the next week

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे