RBSE 10th Result 2018 BSER Ajmer: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2018 के बाद छात्रों के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में चुनाव करने के सबसे बेहतर विकल्प

By धीरज पाल | Published: June 12, 2018 04:59 PM2018-06-12T16:59:40+5:302018-06-12T17:01:16+5:30

RBSE 10th Result 2018 BSER Ajmer: 11 जून 2018 को राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2018 (Rajasthan 10th Result 2018 / BSER Ajmer 10th Result 2018 / RBSE 10th Result 2018) जारी हुआ है। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board class 10th Result 2018) की घोषणा के बाद अक्सर छात्रों के दिमाग में एक प्रश्न उठता है कि इसके बाद क्या करें? ऐसे वक्त आज हम कक्षा 10वीं के बाद छात्रों के लिए हायर एजुकेशन में एडमिशन और विषय चुनाव के बेहतर विकल्प के बारे में बात करेंगे।

RBSE Rajasthan Board 10th result 2018 out: Best option or Guidelines for students for higher studies | RBSE 10th Result 2018 BSER Ajmer: राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 2018 के बाद छात्रों के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में चुनाव करने के सबसे बेहतर विकल्प

RBSE 10th Result 2018 | Rajasthan Board Class 10th Result 2018 | Rajasthan Board Result 2018

जयपुर, 12 जून: देशभर के अलग-अलग राज्यों के स्कूली बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं। करीब-करीब  सभी राज्यों ने अपने रिजल्ट (Board Exam Results 2018) जारी कर दिए है। हाल ही में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, बिहार बोर्ड, झारखंड बोर्ड और राजस्थान,अजमेर बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हुए। आज हम कक्षा 10वीं के बाद छात्रों के लिए हायर एजुकेशन में एडमिशन और विषय चुनाव के बेहतर विकल्प के बारे में बताएँगे।

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board 10th Result 2018 / RBSE 10th Result 2018 / BSER Ajmer 10th Result 2018) की घोषणा के बाद अक्सर छात्रों के दिमाग में एक प्रश्न उठता है कि इसके बाद क्या करें। यह प्रश्न न केवल छात्रों के मन में उठता है बल्कि उनके परिजनों के जेहन में भी कौंधता है। राजस्थान 10वीं कक्षा के बाद यह निर्णय छात्र के भविष्य की पढ़ाई और करियर के क्षेभ में एक दिशा देने का काम करता है। 

और पढ़े: RBSE Ajmer Result 2018: राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित, 3 स्टेप में यहां करें चेक rajeduboard.rajasthan.gov.in

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का सही चुनाव

10वीं के बाद छात्र हायर एजुकेशन में दाखिला लेता है। ऐसे में इंटरमीडिएट यानी 10+2 में प्रवेश और स्ट्रीम चयन को लेकर छात्रों में जद्दोजहद शुरू हो जाती है। ऐसे वक्त में छात्रों को बता दें कि छात्र बेहद समझदारी के साथ करियर विकल्पों में से अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप स्ट्रीम का चयन कर आगे बढ़ने का फैसला करना चाहिए। 10वीं के बाद छात्रों के पास इन चार स्ट्रीम में एडमिशन के विकल्प होते हैं- साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर और आर्ट्स। बता दें कि साइंस स्ट्रीम का रुख करने वाले छात्रों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे उम्दा करियर हैं, तो वहीं कॉमर्स का चुनाव करने पर छात्रों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंसी, बैंकिंग जैसे कई बेहतर विकल्प है। वहीं, 10वीं के छात्र कृषि क्षेत्र में जाना चाहता है तो वह एग्रीकल्चर जैसे स्ट्रीम का चुनाव कर सकता है।

साइंस स्ट्रीम में छात्रों के लिए विकल्प

10वीं के बाद छात्रों के लिए साइंस स्ट्रीम एक बेहतर विकल्प होता है। इस स्ट्रीम में रिसर्च से लेकर कॉरपोरेट तक, एकेडमिक्स से लेकर स्टार्टअप तक जैसी बहुत सी संभावाने हैं। इसके अलावा 12वीं में मेडिसिन, इंजीनियरिंग के अलावा छात्र एग्रीकल्चर, पैरामेडिकल, कंप्यूटर साइंस व कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे कई क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। साइंस स्ट्रीम में दो विकल्प होते हैं। फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ (पीसीएम) और फिजिक्स, कमेस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी)। आईआईटी, एनआईटी जैसे कॉलेज में दाखिला का सपना देख रहे छात्रों के लिए पीसीएम विषय यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स न केवल अनिवार्य है, बल्कि इन विषयों पकड़ मजबूत किये बिना किसी भी प्रवेश परीक्षा में सफल नहीं हुआ जा सकता।

वहीं, मेडिकल, पैरामेडिकल, फॉरेंसिक, बायोटेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में जाने के लिए पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की पढ़ाई करनी होती है। पीसीबी विषयों के साथ 12वीं करने के बाद आप मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं, बायोटेक्नोलॉजी, वेटनरी आदि कोर्से की तैयारी कर सकते हैं। 

आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों के लिए विकल्प

आर्ट्स ऐसा स्ट्रीम है जिसमें ज्ञान और संभावनाओं की कोई सीम नहीं होती है। अलग-अलग भाषाओं की पढ़ाई कर अलग-अलग सरकारी और निजी क्षेत्रों में कैरियर बना सकते हैं। मानविकी विषयों के साथ पढ़ाई करने वाले छात्र बड़ी संख्या सिविल सेवाओं- आइएएस, आइपीएस आदि की तैयारी करते हैं। इसके अलावा पत्रकारिता, राजनीति, कानून, मानव संसाधन आदि क्षेत्रों में भी भरपूर मौके होते हैं।

वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो इसमें अपार संभावनाएं है। तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था के साथ अकाउंट्स और फाइनेंस में लगातार संभावनाएं बढ़ रही हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, बिजनेस मैनेजमेंट और बैंकिंग में अच्छे पैकेज के साथ बढ़ते कैरियर विकल्पों ने कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रों के आकर्षण को बढ़ाया है। 

छात्र एक बात जरूर ध्यान दें कि 10वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए स्ट्रीम का दबाव या किसी के कहने पर कतई न करें। अगर आप साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स जैसे विषय के चुनाव करने में दिक्कत या कन्फ्यूज हैं तो आप अपने शिक्षक और अभिभावक से अच्छी तरह से सलाह ले लें। इससे आपको स्ट्रीम चुनने में मदद मिलेगी। 

English summary :
RBSE 10th Result 2018: Rajasthan Board of secondary education has announced the RBSE Result 2018 / BSER Ajmer Result 2018 / Rajasthan Board Result 2018 on 11th June 2018 at 4:15 PM on rajresults.nic.in & rajeduboard.rajasthan.gov.in. Know what are the best options to choose or guidelines for students for higher studies i.e. arts, science or commerce.


Web Title: RBSE Rajasthan Board 10th result 2018 out: Best option or Guidelines for students for higher studies

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे