RBSE 8th Result 2019: 8वीं के छात्र इन स्टेप्स से देखें राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, नहीं होगी परिणाम देखने में परेशानी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 7, 2019 10:41 AM2019-06-07T10:41:33+5:302019-06-07T17:07:56+5:30

RBSE 8th Result declared 2019: आपको रिजल्ट देखने में समस्या न हो इसलिए आप इन दो तरीकों के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। सबसे पहले आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक करें और अगर वेबसाइट पर भारी लोड है तो SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।    

RBSE ajmer board 8th Result online live update 2019, step by step guide to check rajasthan 8th results online at rajresults.nic.in | RBSE 8th Result 2019: 8वीं के छात्र इन स्टेप्स से देखें राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, नहीं होगी परिणाम देखने में परेशानी

Demo Pic

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसकी घोषणा राजस्थान के राज्य शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कर दी है। बोर्ड शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 8 का परिणाम जारी होगा। ऐसे में आपको रिजल्ट देखने में समस्या न हो इसलिए आप इन दो तरीकों के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। सबसे पहले आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक करें और अगर वेबसाइट पर भारी लोड है तो SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।    

राजस्थान बोर्ड 8वीं के छात्र अजमेर बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।  

RBSE 8th Result: SMS के जरिए ऐसे करें चेक

1- सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।

2- उसके बाद RESULT टाइप कर स्पेस दें।

3- फिर RAJ8 टाइप करें और स्पेस देकर  ROLL NUMBER डालें।

4- अब 56263 पर सेंड कर दें। 

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 

RBSE 8th Result: ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

3- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।

4- उसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जाएगा। 

6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

RBSE: बीते साल 6 जून को जारी किया था 8वीं का रिजल्ट

इस बार RBSE बोर्ड की 8वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2019 के बीच में आयोजित करवाई गई थी। पिछले साल बोर्ड ने 6 जून को 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था। 8वीं का 

RBSE ने 10th रिजल्ट तीन जून को किया था जारी

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तीन जून को जारी किया। इस बार शीला जाट ने राज्य भर में टॉप किया। उन्हें 600 में 595 मार्क्स प्राप्त हुए। शीला जाट को मैथ में 100, साइंस में 100 और इंग्लिश में 99 मार्क्स प्राप्त हुए। सोशल साइंस में 99, संस्कृत में 98 और हिंदी में 99 मार्क्स हासिल हुए। 

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan  board)

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं। 

English summary :
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) will release results of Class 8 today at official website rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in. It has been announced by Rajasthan State Education Minister Govind Singh Dongasara.


Web Title: RBSE ajmer board 8th Result online live update 2019, step by step guide to check rajasthan 8th results online at rajresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे