RBSE 12th Exam New Date Sheet 2020: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की डेटशीट में किया बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 8, 2020 02:40 PM2020-01-08T14:40:33+5:302020-01-08T14:40:33+5:30

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी। ये सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक चलेंगी।

RBSE 12th exam new date sheet 2020: Rajasthan board changes the date sheet of 12th exam, see new datesheet here | RBSE 12th Exam New Date Sheet 2020: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की डेटशीट में किया बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट

RBSE 12th Exam New Date Sheet 2020: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की डेटशीट में किया बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट

HighlightsRBSE 12th Exam 5 मार्च 2020 से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 8.70 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है। इस बदलाव के तरहत अब गणित (एच्छिक) विषय की परीक्षा की तारीख 25 मार्च 2020 से बदलकर 26 मार्च 2020 कर दी गई है। यह जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दी गई है।

राजस्थान बोर्ड ने इस परीक्षा में बदलाव इसलिए किया है क्योंकि 25 मार्च को चेटीचंड है और इस वजह से इस दिन अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि चेटीचंड सिंधी समुदाय का त्योहार है, जो कि भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन राजस्थान में अवकाश रहता है। 

राजस्थान बोर्ड ने सिर्फ गणित की परीक्षा के समय में बदलाव किया है। इसके अलावा बाकी परीक्षाओं की तारीखें पहले जैसी ही रहेंगी। ये परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगी। ये सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक चलेंगी। इस साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 8.70 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें- BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN, AJMER

 

राजस्थान बोर्ड के मुख्य विषयों की डेटशीट कुछ इस प्रकार है:
परीक्षा की तारीख
(साल 2020)
विषय
5 मार्चअंग्रेजी
7 मार्चहिन्दी
11 मार्चराजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान
13 मार्चसमाज शास्त्र/लेखाशास्त्र/भौतिक
16 मार्च शारीरिक शिक्षा, 17 मार्च को इतिहास/कृषि रसायन विज्ञान/रसायन विज्ञान
18 मार्चलोक प्रशासन
19 मार्च अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान
21 मार्चभूगोल/व्यवसाय अध्ययन
26 मार्चगणित
1 अप्रैलसंस्कृत
  

 

Web Title: RBSE 12th exam new date sheet 2020: Rajasthan board changes the date sheet of 12th exam, see new datesheet here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे