राजस्थान: कोरोना के साये के बीच साढे़ 11 लाख से अधिक छात्रों ने दी 10वीं की परीक्षा, 6 हजार केंद्रों पर हुआ आयोजन

By धीरेंद्र जैन | Published: July 1, 2020 01:54 AM2020-07-01T01:54:27+5:302020-07-01T01:54:27+5:30

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में मंगलवार को 6 हजार के अधिक केंद्रों पर 11.5 लाख के अधिक छात्रों ने भाग लिया।

Rajasthan: 11.50 lakh students to appear in 10th clas exam | राजस्थान: कोरोना के साये के बीच साढे़ 11 लाख से अधिक छात्रों ने दी 10वीं की परीक्षा, 6 हजार केंद्रों पर हुआ आयोजन

राजस्थान में मंगलवार को 10वीं की गणित की परीक्षा का आयोजन हुआ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं गणित की परीक्षा आयोजित की।6 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 11.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जयपुर। कोरोना महामारी के निरन्तर बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की मंगलवार को गणित की परीक्षा राज्य भर में बने 6 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में 11.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इससे पूर्व सोमवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई थी। लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई ये दोनों परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अनलॉक 1 में करवाने का निर्णय लिया।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 17754 पहुंच गई है। मंगलवार सामने आए मामलों में सर्वाधिक 33 मामले सीकर में आए हैं। वहीं, अलवर में 22, जयपुर में 12, कोटा में 7, सिरोही में 5, दौसा में 3, अजमेर, नागौर और पाली में 2-2, चूरू, श्रीगंगानगर, और टोंक में 1-1 नये मामले सामने आए हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 3 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल हैं। वहीं जोधपुर में हुई 4 कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 409 हो गई है। राजस्थान में अब 3397 एक्टिव केस है।

राजस्थान में अब तक 8 लाख सैंपलों की जांच

राजस्थान में एक ओर कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी को मात देकर स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब तक लगभग 8 लाख सैंपलों की जांच में कुल 17754 लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, इनमें से 13948 लोग कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। अब राजस्थान में कुल 3397 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं।

अनलॉक 2 में जयपुर में बढ़ेगी हवाई सेवा

अनलॉक के दूसरे चरण में जयपुर से अब हवाई सेवा को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 11 नई फ्लाइट्स शुरू करने का शेड्यूल दिया है। जयपुर एयरपोर्ट से अभी 9 शहरों के लिए प्रतिदिन औसतन 15 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है और अब इन 11 की अनुमति भी मिलने से यपुर एयरपोर्ट से कुल 16 शहरों के लिए 26 फ्लाइट्स प्रतिदिन संचालित होंगी।

Web Title: Rajasthan: 11.50 lakh students to appear in 10th clas exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे