Punjab Board 10th Result: पंजाब बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जल्द आएगी टॉपर्स की लिस्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: May 30, 2020 11:27 AM2020-05-30T11:27:36+5:302020-05-30T11:33:07+5:30

Punjab Board 10th Result: पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा के टॉपर्स (Punjab 10th Topper List 2020) की लिस्ट जल्द जारी करेगा। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर  अपलोड की जायेगी।

pseb Punjab Board 10th result declared online live update topper list to released soon at pseb.ac.in | Punjab Board 10th Result: पंजाब बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जल्द आएगी टॉपर्स की लिस्ट

पंजाब बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पंजाब बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने इसके साथ ही प्राइमरी  यानि 5वीं और मिडल यानि 8वीं के रिजल्ट भी वेबसाइट पर जारी किया है।

Punjab Board 10th Result: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे, जोकि खत्म हो चुका है। पंजाब बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने इसके साथ ही प्राइमरी  यानि 5वीं और मिडल यानि 8वीं के रिजल्ट भी वेबसाइट पर जारी किया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अब 10वीं के छात्र टॉपर्स की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा के टॉपर्स (Punjab 10th Topper List 2020) की लिस्ट जल्द जारी करेगा। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर  अपलोड की जायेगी। लिस्ट में टॉपर का नाम और उसे मिले अंकों की सूचि भी डाल दी जाएगी। साथ ही साथ पंजाब के सभी जिलो के टॉपर्स की भी सूची जारी की जाएगी। यह सूची अंकों और स्कूल के नाम सहित जारी कर दी जाएगी।

Punjab Board 10th Result: यहां करें 10वीं, 8वीं और 5वीं का रिजल्ट चेक 

स्टेप 1- रिजल्ट देखने के लिए पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए Matriculation examination result march 2020 पर क्लिक करें, 8वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए Class VIII examination result march 2020 पर क्लिक करें और 5वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए Class V examination result march 2020 पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रॉल नंबर डालना होगा। इसके बाद Find Resuls पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 4. अगर आपको अपना रॉल नंबर याद नहीं तो आप नाम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको रॉल नंबर के नीचे एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें नाम डालना होगा और फिर Find Resuls पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

Punjab Board 10th Result: पंजाब बोर्ड के बारे में  

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) एक स्कूल बोर्ड है जो चंडीगढ़, भारत में स्थित है।इस बोर्ड की स्थापना 1969 में किया गया था। इस बोर्ड के स्थापना पंजाब सरकार के पब्लिक स्कूलों में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम को संचालित के लिए किया गया था।  साथ ही यह स्कूलों को छात्रवृत्ति अलावा और पाठ्यपुस्तकों का वितरण व बोर्ड की परिक्षाओं को आयोजित करता है। बोर्ड का मुख्यालय चंडीगढ़ के निकट एसएएस नगर (मोहाली) में स्थित है।


 

English summary :
The Punjab School Education Board (PSEB) 10th Result 2020 Declared Yesterday: Students can be check their result on the official website of the board, pseb.ac.in. With this, now the students of 10th are waiting for the list of toppers.


Web Title: pseb Punjab Board 10th result declared online live update topper list to released soon at pseb.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे