PSEB Class 12 Result 2019: आज घोषित होंगे पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे, ऐसे करें रिजल्ट चेक

By गुलनीत कौर | Published: May 11, 2019 11:42 AM2019-05-11T11:42:28+5:302019-05-11T12:29:09+5:30

पिछले साल यानी 2018 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में कुल 65.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं, 10वीं में 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे।

PSEB Class 12th Result 2019: Punjab Board may declare Class 12th Exam Results toady, know how to check the result at pseb.ac.in | PSEB Class 12 Result 2019: आज घोषित होंगे पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे, ऐसे करें रिजल्ट चेक

आज घोषित होंगे पंजाब बोर्ड के 12वीं के नतीजे, ऐसे करें रिजल्ट चेक

पीएसईबी यानी पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा के नतीजे आज यानी 11 मई को घोषित होने जा रहे हैं। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी विषयों की परीक्षा दे चुके छात्र आज शनिवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर नतीजे देख सकेंगे।

PSEB Class 12 Result 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक

पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे की बात करें तो इसे अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके संबंध में किसी भी तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा नहीं की गई है।

PSEB 12th Result 2019: ऐसे कर सकेंगे आप अपने रिजल्ट चेक

- नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आप 12th Result, 2019 पर क्लिक करें
- इसके बाद एक रिजल्ट पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
- रोल नंबर को डालने के बाद सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने होगा।

साल-2018 में कैसा रहा था पंजाब बोर्ड की 12वीं का नतीजा

पिछले साल यानी 2018 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में कुल 65.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं, 10वीं में 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। 12वीं की परीक्षा में लुधियाना की अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले साल दूसरे स्थान पर प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ जबकि तीसरे नंबर पर रिया 98 फीसदी अंकों के साथ रही थीं।

कैसे करें पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे चेक

इसके लिए भी आपको सबसे पहले pseb.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद 10th Result, 2019 पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डाले। रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करने पर नतीता आपके स्क्रिन पर सामने होगा।

English summary :
PSEB Class 12th Result 2019: Punjab Board may declare Class 12th Board Exam Results toady. PSEB board Class 12th students can check their exam results 2019 at pseb.ac.in after the class XIIth results will be declared.


Web Title: PSEB Class 12th Result 2019: Punjab Board may declare Class 12th Exam Results toady, know how to check the result at pseb.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे