पुलिस भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक, बीजेपी के दो कार्यकर्ता समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 3, 2018 11:51 PM2018-12-03T23:51:26+5:302018-12-03T23:51:26+5:30

Police recruitment question paper leak in gujarat, two BJP workers with 4 arrested | पुलिस भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक, बीजेपी के दो कार्यकर्ता समेत चार गिरफ्तार

पुलिस भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक, बीजेपी के दो कार्यकर्ता समेत चार गिरफ्तार

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो कार्यकर्ताओं और एक उप निरीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पर्चा लीक होने की जानकारी के बाद अधिकारियों ने परीक्षा शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही रविवार को परीक्षा रद्द करा दी. पूरे गुजरात में बनाए गए 2,440 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में करीब आठ लाख 75 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था.

मामले में दो आरोपी मनहर पटेल और मुकेश चौधरी सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े हुए हैं ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई ने तत्काल प्रभाव से उनके निलंबन का आदेश दिया है. दो अन्य आरोपी रूपल शर्मा और उप निरीक्षक वी. पी. पटेल हैं. पटेल गांधीनगर में बेतार (वायरलेस) विभाग में तैनात. रूपल गांधीनगर में एक हॉस्टल में काम करती है और पूर्व पुलिस उप-निरीक्षक की बेटी है. गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि चौधरी और शर्मा को संभावित रूप से परीक्षा में शामिल होना था.

उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी यशपाल सोलंकी अब भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. महिसागर जिले के लूनावाडा के मूल निवासी सोलंकी ने दिल्ली से यह पर्चा लीक किया था. वह वडोदरा नगर निगम में एक तदर्थ कर्मचारी के तौर पर काम करता है.

ऐसे लीक किया पर्चा मुख्य आरोपी यशपाल सोलंकी कथित रूप से 30 नवंबर की रात को दिल्ली गया और उसे किसी तरह लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब मिल गए. उन्होंने कहा कि वह अगले दिन विमान से वापस वडोदरा आ गया और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कुछ लोगों को भेज दिए, जिनमें मनहर पटेल भी शामिल था. उसने इन जवाबों को चौधरी को भेज दिया. गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि उपनिरीक्षक पटेल, मनहर पटेल को जानता था. वह परीक्षा में शामिल हो रहे अपने कुछ अभ्यर्थियों के लिए जवाब चाहता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Web Title: Police recruitment question paper leak in gujarat, two BJP workers with 4 arrested

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे