UP Board 12th Result 2020: इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 फीसदी अंकों के साथ बागपत के अनुराग मलिक ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: June 27, 2020 01:03 PM2020-06-27T13:03:43+5:302020-06-27T13:03:43+5:30

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी को शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को खत्म हुई थी। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कॉपियों को जांचने के काम में देरी हुई।

P Board 12th Result 2020: Anurag Malik of Baghpat topped the Intermediate Examination with 97% marks | UP Board 12th Result 2020: इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 फीसदी अंकों के साथ बागपत के अनुराग मलिक ने किया टॉप, यहां देखें लिस्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

Highlightsउत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट आज दिन में 12 बजे घोषित हो गए। इस बार 12वीं में 74.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए।

UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के रिजल्ट आज दिन में 12 बजे घोषित हो गए। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में इन नतीजों की घोषणा की। इस बार 12वीं में 74.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। 68.88 फीसदी लड़कों और 81.26 फीसदी लड़कियां पास हुई।

श्रीराम एसएम अंतर कॉलेज बड़ौत बागपत के अनुराग मलिक 97% अंकों के साथ 12वीं में टॉप पर रहे। प्रयागराज के एसपी इंटर क़लेज सिकरो की  प्रांजल सिंह 96% अंकों के साथ दूसरे और श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी को शुरू हुई थी। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को खत्म हुई थी। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कॉपियों को जांचने के काम में देरी हुई। इसलिए परीक्षा परिणाम करीब एक माह देरी से जारी हुआ है। यूपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in. पर जाकर अपने नतीजों को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक 

स्टेप 1- यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद वहां होमपेज पर 'यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम'/ 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा- 2020 परिणाम' से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- उसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करना होगा।

स्टेप 4- रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी अंकित करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

स्टेप 5- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

इस साल 50 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 30 लाख, 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे। परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वही, इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख, 84 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। राज्य में कुल 19 लाख कैमरे लगे थे। वहीं, परीक्षा के लिए 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे।

Web Title: P Board 12th Result 2020: Anurag Malik of Baghpat topped the Intermediate Examination with 97% marks

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे