Coronavirus Lockdown: ओडिशा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से फीस को तीन महीने के लिए टालने की अपील की

By प्रिया कुमारी | Published: April 10, 2020 02:55 PM2020-04-10T14:55:43+5:302020-04-10T14:55:43+5:30

ओडिशा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को अप्रैल से जून तक के लिए फीस में कमी या कटौती करने के लिए विचार करने को कहा है। राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया है।

Odisha Govt advises private educational institutes reduction of fees from April to June | Coronavirus Lockdown: ओडिशा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से फीस को तीन महीने के लिए टालने की अपील की

ओडिशा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से फीस में कमी या टालने की अपील की है (file Photo)

Highlightsओडिशा सरकार ने अप्रैल से जून तक के लिए प्राइवेट स्कूलों से फीस में कमी या कटौती करने को कहा हैओडिशा में कोरोना के आंकड़ों की तो अबतक 45 मामले सामने आ चुके हैं, लॉकडाउन भी बढ़ाया जा चुका है 

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ओडिशा सरकार ने अप्रैल से जून तक के लिए प्राइवेट स्कूलों से फीस में कमी या कटौती करने के लिए विचार करने की सलाह दी है।

कई राज्यों में स्कूल फीस को लेकर साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह लॉकडाउन के दौरान माता-पिता पर फीस को लेकर दबाव न डालें। कई राज्यों में स्कूलों को नोटिस भी भेजा जा चुका है। अब ओडिशा सरकार ने निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। मालूम ओडिशा देश का पहला राज्य है जहां पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई है। 

वहीं बात करें ओडिशा में कोरोना के आंकड़ों की तो अबतक 45 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 है। इनमें से दो लोगों का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक की मौत हो चुकी है। पूरे भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है। मरने वालों की संख्या 199 हो गई है। 

Web Title: Odisha Govt advises private educational institutes reduction of fees from April to June

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे