यूजीसी नेट (UGC National Eligibility Test- NET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 19 नवंबर को नेट के ये एडमिट कार्ड जारी किए गए। परीक्षार्थी ntanet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर क्लिक करके आपको अपना एप्लिकेशन नम्बर पासव्रड और सिक्योरिटी पिन डालना पड़ेगा। इसके बाद लॉगइन करके आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें नेट की परीक्षा 18 दिसंबर 2018 से 22 दिसंबर तक होना है। ये परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी पहली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक जबकि दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक।
इस परीक्षा में इस साल पहली बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से ऑनलाइन मोड में कराया जा रहा है। आपको बता दें कि एनटीए ने सितंबर महीने में पहली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे।