नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 मई को NTA नीट 2019 की परीक्षा आयोजित करने वाला है। पूरे देश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं।
इस रविवार यानि 5 मई 2019 को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा ऑनलाइन ना हो कर ऑफलाइन होगी जो कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम हाल में जाने से पहले छात्र इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- कैंडिडेट को एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी ले जानी होगी। - उम्मीदवार को NEET एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।- एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट 1 पासपोर्ट फोटो ले लें। वहीं फोटो जो आवेदन पत्र पर चिपकाई होगी। - एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो ID कार्ड ले जाएं। - इसके अलावा समय पर पहुंचे। परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षा हॉल खुल जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।