NEET JEE Main 2020: जेईई मेन और नीट की परीक्षा तय समय पर करवाई जाएगी आयोजित 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 11:08 AM2020-06-29T11:08:38+5:302020-06-29T11:08:38+5:30

NEET JEE Main 2020: छात्रों का जेईई मेन और नीट के आधार पर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। यही वजह है कि परीक्षा को स्थगित करना संभव नहीं लग रहा है।

nta neet jee main examination 2020 final date and timing | NEET JEE Main 2020: जेईई मेन और नीट की परीक्षा तय समय पर करवाई जाएगी आयोजित 

जेईई मेन परीक्षा तय समय पर होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई मेन की परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई व नीट 26 जुलाई को होनी है।

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। इसको लेकर लगातार कहा रहा रहा है कि जेईई मेन्स (EE Main) और नीट (NEET) की परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया जाए। इसको लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है कि परीक्षा निर्धारित समय पर होगी। जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई व नीट 26 जुलाई को होनी है।

केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इस समय हजारों छात्र नेशनल अभ्यास टेस्ट एप से रोजाना हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से मॉक टेस्ट दे रहे हैं। हालांकि अंतिम निर्णय परिस्थितियों के आधार पर ही लिया जाएगा। 

पिछले दिनों केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अभिभावक, शिक्षक और नियामक संस्थाओं से लगातार वेबिनार और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नियमित संवाद किया है। छात्रों और अभिभावकों की ओर से किए जा रहे ई-मेल की फीडबैक भी लिए हैं। जिस पर लगातार विचार-विमर्श चल रहा है। 

छात्रों का जेईई मेन और नीट के आधार पर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। यही वजह है कि परीक्षा को स्थगित करना संभव नहीं लग रहा है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के संबंध में लगातार बैठकें की जा रही हैं और हर एक पहलू पर नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ एनटीए को कई निर्देश दिए गए हैं ताकि वो हर तरह के निर्णय के लिए अपनी पहले से तैयारी रखे। 

इससे पहले कहा गया था एनटीए को भी परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक शेड्यूल तैयार करने को कहा गया। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो तय शेड्यूल पर परीक्षाएं आयोजित होंगी। अगर कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन में पहुंचता है तो संभावित परीक्षाओं का शेड्यूल स्थगित कर नया शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

English summary :
Corona infection is continuously spreading in the country. Due to covid-19 people are demanding JEE Main (NEE) and NEET should be postponed for the time being. Regarding this, Union Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has made it clear that the exam will be held on schedule. JEE Main examination is to be held on 18 to 23 July and NEET on 26 July.


Web Title: nta neet jee main examination 2020 final date and timing

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे