NTA JEE Main Results 2019: 24 छात्र 100 फीसदी परसेंटाइल लाने में कामयाब, जानिए कौन हैं टॉप-4

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 09:41 PM2019-04-30T21:41:07+5:302019-04-30T21:41:07+5:30

NTA JEE Main Results 2019 declared: नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा के जरिये आईआईटी (IIT) में दाखिला लेने का रास्ता खुलता है। जेईई मेन्स में सफल छात्रों को जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल होगी और इसमें मिले अंकों के आधार पर वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और दूसरे सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में दाखिला पा सकेंगे।

NTA JEE Main Results 2019 declared: Shubhan Srivastava Becomes All India Topper, Here is how to check | NTA JEE Main Results 2019: 24 छात्र 100 फीसदी परसेंटाइल लाने में कामयाब, जानिए कौन हैं टॉप-4

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2019 (Joint Entrance Examination JEE Main 2019 Results) जारी कर दिए हैं।

Highlightsजेईई मेन्स 2019 (Joint Entrance Examination JEE Main 2019 Results) जारी, दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव बने ऑल इंडिया टॉपर।नतीजे  आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं। 24 छात्र 100 फीसदी परसेंटाइल लाने में कामयाब रहे।

NTA JEE Main Results 2019 declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2019 के नतीजे  (Joint Entrance Examination JEE Main 2019 Results) जारी कर दिए हैं। दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव इस बार ऑल इंडिया टॉपर बने हैं। टॉपर्स की लिस्ट में कर्नाटक के केविन मार्टिन दूसरे स्थान पर हैं तो मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा तीसरे नंबर पर और पंजाब के जयेश सिंगला चौथे स्थान पर रहे।

जेईई मेन्स 2019 की परीक्षा में 24 छात्र 100 फीसदी परसेंटाइल लाने में कामयाब रहे। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा के जरिये आईआईटी (IIT) में दाखिला लेने का रास्ता खुलता है। जेईई मेन्स में सफल छात्रों को जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल होगी और अंकों के आधार पर वे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और दूसरे सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में दाखिला पा सकेंगे।

खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वालों में राजस्थान और तेलंगाना के चार-चार उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 3-3 उम्मीदवार भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं। आंध्र प्रदेश के 2 परीक्षार्थी ने भी टॉपर्स में जगह बनाई है।

इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, झारखंड और कर्नाटक के परीक्षार्थियों ने भी टॉपर्स में जगह पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी और अप्रैल दोनों सत्रों की परीक्षाओं के लिए कुल 6,46,386 ने फॉर्म भरे थे। रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी भरनी होगी।

Web Title: NTA JEE Main Results 2019 declared: Shubhan Srivastava Becomes All India Topper, Here is how to check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे