लॉकडाउन के कारण इन 7 परीक्षाओं के आवेदन की तारीख बढ़ी 1 महीने आगे, देखें पूरी लिस्ट

By सुमित राय | Published: March 31, 2020 11:37 AM2020-03-31T11:37:58+5:302020-03-31T12:04:24+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा कि COVID-19 के कारण छात्रों को हुई कठिनाइयों को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीखों को बढ़ाया गया है।

NTA extended last date of application for UGC NET, IGNOU, CSIR NET, AIAPGE, NCHM JEE | लॉकडाउन के कारण इन 7 परीक्षाओं के आवेदन की तारीख बढ़ी 1 महीने आगे, देखें पूरी लिस्ट

एनटीए ने सात परीक्षाओं के आवेदन की अंतिम तारीख एक महीने तक आगे बढ़ा दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएनटीए ने सात राष्ट्रीय परीक्षाओं के आवेदन करने की अंतिम तारीख एक महीने तक आगे बढ़ा दी है।इसके साथ ही एनटीए ने कहा कि छात्र परीक्षा को लेकर धैर्य बनाए रखें और अपनी तैयारी में जुटे रहे।

कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच देश के लाखों स्टूडेंट्स को राहत की खबर मिली है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सात राष्ट्रीय परीक्षाओं के आवेदन करने की अंतिम तारीख एक महीने तक आगे बढ़ा दी है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी नोटिस में कहा, 'COVID-19 महामारी के कारण अभिभावकों और छात्रों को हुई कठिनाइयों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीखों को बढ़ाया / संशोधित किया है।'

इसके साथ ही एनटीए ने बताया है कि सभी परीक्षाओं के लिए अंतिम दिन शाम 4 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जबकि फीस जमा करने के लिए रात 11.50 बजे तक का समय मिलेगा। फीस क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई और पेटीएम के जरिए जमा किया जा सकता है।

एनटीए ने नोटिस में आगे बताया है, 'छात्र हर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख, परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी उस परीक्षा की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट या www.nta.ac.in पर देख सकते हैं। हालांकि इसके तारीखों की घोषणा 15 अप्रैल 2020 को देश के हालात की समीक्षा के बाद की जाएगी।'

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बयान में कहा, 'एनटीए शैक्षणिक कैलेंडर और अनुसूची के महत्व को समझता है, लेकिन यह छात्रों सहित हर नागरिक की भलाई के बारे में समान रूप से चिंतित है। छात्र परीक्षा को लेकर धैर्य बनाए रखें और अपनी तैयारी में जुटे रहे। सबसे जरूरी स्वास्थ्य है, उसका ध्यान रखें। छात्रों को सलाह है कि वे परीक्षा के लिए मिले अतिरिक्त समय का लाभ उठाते हुए बेहतर तैयारी करें और पूरे उत्साह के साथ नए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा में शामिल हों।'

एनटीए ने कहा, 'छात्रों और उनके माता-पिता परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए संबंधित परीक्षा वेबसाइट और www.nta.ac.in पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र किसी भी तरह की स्पष्टीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

NTA ने बदली इन परीक्षाओं के आवेदन की आखिरी तारीख

परीक्षा का नामआवेदन शुरूआवेदन की अंतिम तारीख (पहले)आवेदन की अंतिम तारीख (अब)
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट (NCHM JEE 202001.01.202031.03.202030.04.2020
इग्नू एडमिशन टेस्ट फॉर पीएचडी एंड ओपनमैट (IGNOU PhD & OPENMAT 202028.02.202023.03.202030.04.2020
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR 2020)01.03.202031.03.202030.04.2020
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (JNUEE 2020)02.03.202031.03.202030.04.2020
यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET June 202016.03.202016.04.202016.05.2020
सीएसआईआर नेट (CSIR NET June 2020)16.03.202015.04.202015.05.2020
ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET 2020)01.04.202030.04.202031.05.2020

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस से 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना पीड़ितो की संख्या 7.85 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

English summary :
National Testing Agency (NTA) further stated in the notice, 'Students can see the date of downloading the admit card for each examination, the date of examination and other information on the relevant official website of that examination or www.nta.ac.in.


Web Title: NTA extended last date of application for UGC NET, IGNOU, CSIR NET, AIAPGE, NCHM JEE

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे