नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर नेट (CSIR NET) की परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार( 14 जनवरी) को आने की संभावना है। जिन अभ्यर्थियों यह परीक्षा दी थी, वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे।
सीएसआईआर नेट (CSIR NET) की परीक्षा में 2,82,116 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इसमें अभ्यर्थियों से पांच विषय से सवाल पूछे गए थे। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार सीएसआईआर नेट (CSIR NET) परीक्षा का आयोजन करती है।
पिछले साल हुई परीक्षा में कुल 3690 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालिफाई किया था, जबकि 2150 अभ्यर्थियों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालीफाई किया था। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी( एनटीए) ने सीएसआईआर नेट एग्जाम की फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी कर रखी है। अभ्यर्थी आसंर की देखने के लिए इस वेबसाइट पर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन कर जान सकते हैं।