NEET PG 2020: डॉक्टर बनना चाहते हैं? आज से शुरू हो रहे नीट परीक्षा के लिए आवेदन, जानें पूरा प्रॉसेस

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 1, 2019 02:39 PM2019-11-01T14:39:50+5:302019-11-01T17:59:36+5:30

NEET PG 2020: इस परीक्षा के जरिये एमडी या एमएस में स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। 

NEET PG 2020: Application process to begin today, know the complete process | NEET PG 2020: डॉक्टर बनना चाहते हैं? आज से शुरू हो रहे नीट परीक्षा के लिए आवेदन, जानें पूरा प्रॉसेस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

NEET PG 2020: सरकारी या गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों से मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के अच्छी खबर है। 2020 में आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए आवेदन की घड़ी आ गई है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आज (1 नवंबर) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। 

इस परीक्षा के जरिये एमडी या एमएस में स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। 

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) नीट की परीक्षा आयोजित कराता है। एनबीई नीट-पीजी 2020 परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित करेगा।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी किए जाएंगे। 

NEET को 2016 में भारत में मेडिकल कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए अनिवार्य किया गया था।

NEET-PG 2020: ऐसे करें आवेदन

नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं। 

‘application process link’ पर क्लिक करें। 

मांगा गया विवरण भरें।

एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। 

आाखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करें। 

भविष्य के प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, NEET MDS, PDCET और FMGE के लिए 20 दिसंबर को परीक्षा होगी।

नीट पीजी के लिए 300 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र साढ़े तीन घंटे में हल करना होगा। 

दिसंबर के दूसरे हफ्ते में उम्मीदवारों डेमो परीक्षा का लाभ ले पाएंगे। 

पिछले वर्ष देशभर से 1.48 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हाथ आजमाया था। एनबीई ने देशभर के 165 शहरों में परीक्षा आयोजित कराई थी। 

English summary :
NEET PG 2020 examination Date: National eligibility cum entrance test admission to postgraduate and diploma courses in MD or MS exam date notification released today. Interested candidates can apply through the official website natboard.edu.in.


Web Title: NEET PG 2020: Application process to begin today, know the complete process

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे