‘नीट’ परीक्षा: 750 छात्रों को राहत, ‘ऑन- डिमांड’ जिस शहर में मौजूद, वहीं का ‘एडमिट कार्ड’ जारी

By एसके गुप्ता | Published: September 9, 2020 07:14 PM2020-09-09T19:14:05+5:302020-09-09T19:14:05+5:30

एनटीए के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि यह छात्र कोरोना से बचाव के लिए दूसरे शहर में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा से वंचित न रहना पड़े इसलिए ‘ऑन- डिमांड’ जिस शहर में यह मौजूद हैं वहीं का परीक्षा केंद्र एडमिट में अलॉट कर दिया है।

'NEET' Examination Relief to 750 students 'On-demand' present city 'Admit card' issued | ‘नीट’ परीक्षा: 750 छात्रों को राहत, ‘ऑन- डिमांड’ जिस शहर में मौजूद, वहीं का ‘एडमिट कार्ड’ जारी

छात्र के शरीर का तापमान ज्यादा होगा तो उसे परीक्षा देने से मना किया जाएगा।

Highlightsनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऐसे 750 छात्रों को राहत देते हुए उसी शहर में उनका परीक्षा केंद्र दिया है, जहां वह कोरोना के कारण रह रहे हैं।6 सितंबर को संपन्न हुई जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। एनटीए महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से कहा कि नीट परीक्षा के लिए 15.97 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

नई दिल्लीः कोरोना काल में मेडिकल शिक्षण संस्थानों में दाखिले की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 13 सितंबर को होगी। खास बात यह है कि बुधवार तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऐसे 750 छात्रों को राहत देते हुए उसी शहर में उनका परीक्षा केंद्र दिया है, जहां वह कोरोना के कारण रह रहे हैं।

एनटीए के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि यह छात्र कोरोना से बचाव के लिए दूसरे शहर में पहुंचे हुए हैं। ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा से वंचित न रहना पड़े इसलिए ‘ऑन- डिमांड’ जिस शहर में यह मौजूद हैं वहीं का परीक्षा केंद्र एडमिट में अलॉट कर दिया है।

उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को संपन्न हुई जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। एनटीए महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से कहा कि नीट परीक्षा के लिए 15.97 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एक समय में देश के 3850 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। 

छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने की हिदायत दी गई है। छात्रों के परिजनों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर जमावड़ा न लगाने की अपील की गई है। अगर किसी छात्र के शरीर का तापमान ज्यादा होगा तो उसे परीक्षा देने से मना किया जाएगा।

 नीट परीक्षा एक ही दिन में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीट परीक्षा पेन-पेपर पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने, सेनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल साथ लेकर आने संबंधी निर्देश शामिल हैं। नीट परीक्षा के आधार पर बनने वाली मेरिट से देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स की सीटें भरी जाती हैं।

Web Title: 'NEET' Examination Relief to 750 students 'On-demand' present city 'Admit card' issued

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे