NEET Counselling 2018: ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग राउंड 1 का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: June 22, 2018 07:06 PM2018-06-22T19:06:20+5:302018-06-22T19:06:20+5:30

NEET Counselling 2018: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज पहले राउंड के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है। अभ्यार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

NEET Counselling 2018: all-India quota counseling first round seat allotment result declared on mcc.nic.in | NEET Counselling 2018: ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग राउंड 1 का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

NEET Counselling 2018: ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग राउंड 1 का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

नई दिल्ली, 22 जून: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज पहले राउंड के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है। अभ्यार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी  ने 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए 13 जून को रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 जून थी। ये रजिस्ट्रेशन देशभर के अलग-अलग मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए हैं।

यहां चेक करें NEET Counselling 2018 का रिजल्ट

- अभ्यार्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in को लॉग इन करें।  
-  यहां अभ्यार्थी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारियां दर्ज करें। 
- कुछ देर बाद  रिजल्‍ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें। 

नीट रजिस्ट्रेशन के दूसरे राउंड की प्रक्रिया 6 जूलाई से शुरु होगी। 6 जूलाई से 8 जूलाई शाम 5 बजे तक उम्मीदवार रजिस्ट्रशन, पेमेंट और अन्य जानकारीयां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 9 जूलाई को सब्जेक्ट च्वॉइस दर्ज करके लॉकिंग कर सकते हैं।10 जूलाई से 11 जूलाई के बीच सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी। 12 जून को फाइनल परिणाम आएंगे।  उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि 13 जूलाई 2018 से 22 जूलाई 2018 तक रहेगी। 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कश्मीर के स्टूडेंट्स के आलावा पूरे देश के स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। NEET की ऑल इंडिया रैंक CBSE द्वारा दी जाती है। पूरे भारत में NEET UG में पास हुए स्टूडेंट्स के आधार पर रैंक तैयार की जाती है।

बता दें कि सीबीएसई ने इस साल नीट (एनईईटी) की परीक्षा 6 मई, 2018 को कराया था। एग्जाम कराने के लिए भारत में 2255 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। सीबीएसई एनईईटी परीक्षा 2018 के लिए कुल 13,26,725 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे। सीबीएसई एनईईटी परिणाम 2018 को 4 जून को घोषित किया गया था, इसके लिए उत्तर कुंजी 25 मई को जारी की गई थी।

 

Web Title: NEET Counselling 2018: all-India quota counseling first round seat allotment result declared on mcc.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे