MSBSHSE HSC 12th Result: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें ऐसा रहा रिज्लट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 29, 2019 08:52 AM2019-05-29T08:52:15+5:302019-05-29T08:52:41+5:30

MSBSHSE HSC 12th Result: फरवरी-मार्च महीने में हुई 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा. बोर्ड अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि इस वर्ष कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.

MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result declared: girls on top and overall result is 85.88 percent | MSBSHSE HSC 12th Result: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें ऐसा रहा रिज्लट

File Photo

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा के मंगलवार को घोषित परिणाम में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर एक बार लड़कों को पीछे छोड़ दिया. जिन छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

जानिए कैसा रहा MSBSHSE का रिजल्ट

फरवरी-मार्च महीने में हुई 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा. बोर्ड अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि इस वर्ष कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. परीक्षा के लिए 14,23,503 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 14,21,936 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 12,21,159 ने सफलता हासिल की. विज्ञान संकाय में 92.60 छात्र विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि कला और वाणिज्य संकाय में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा. 

विभागवार नतीजे 

अगर विभाग के अनुसार नतीजे देखें तो नागपुर विभाग 82.51%, औरंगाबाद विभाग 87.29%, अमरावती विभाग 87.55%, पुणे विभाग 87.88%, मुंबई विभाग 83.85%, कोल्हापुर विभाग 87.12%, नासिक विभाग 84.77%, लातूर विभाग 86.06% और कोंकण विभाग 93.23% छात्र पास हुए हैं। 

Maharashtra Board Result 2019 के रिजल्ट ऐसे करें चेक 

1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें.

2- लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( HSC Result 2019) का लिंक होगा. 

3-महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं  के छात्र (MH HSC Result 2019/ Maharashtra Plus two (class 12th) Result 2019) लिंक पर क्लिक करें.

4- अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.

5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट (HSC Result 2019) पेज पर आ जाएगा.   

महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में... 

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965  में किया गया. महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है. परीक्षाएं इस साल फरवरी-मार्च 2018 में आयोजित की गई थी. 

English summary :
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) has declared the result of 12th standard. Students who have gave the examination for 12th board can see their results on the official website of mahahsscboard.in.


Web Title: MSBSHSE Maharashtra HSC 12th Result declared: girls on top and overall result is 85.88 percent

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे