Maharashtra HSC result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड आज नहीं जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, जानिए क्या रही है वजह
By रामदीप मिश्रा | Published: June 10, 2020 09:33 AM2020-06-10T09:33:07+5:302020-06-10T09:36:10+5:30
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2020 (Maharashtra HSC result 2020) का परिणाम 10 जून को घोषित नहीं किया जाएगा। परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परिणाम में देरी हुई है।
Maharashtra HSC result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुधवार (10 जून) को रिजल्ट जारी करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन यह मात्र अफवाह थी। बोर्ड आज रिजल्ट जारी नहीं कर रहा है और न ही बोर्ड की ओर से अभी कोई तिथि का आधिकारिक ऐलान किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर लॉगइन कर देख सकते हैं।
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2020 (Maharashtra HSC result 2020) का परिणाम 10 जून को घोषित नहीं किया जाएगा। परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परिणाम में देरी हुई क्योंकि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका। महाराष्ट्र हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, एचएससी और एसएससी परिणाम को 10 जून तक घोषित किया जाना चाहिए था, लेकिन नवीनतम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने महाराष्ट्र HSC result की घोषणा में देरी का संकेत दिए हैं।
Maharashtra HSC result 2020: पिछले साल कैसा रहा था MSBSHSE का रिजल्ट
पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं थीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा था। कुल 85.88 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे। परीक्षा में 14,21,936 विद्यार्थी शामिल हुए थे और 12,21,159 ने सफलता हासिल की थी। विज्ञान संकाय में 92.60 छात्र विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि कला और वाणिज्य संकाय में यह प्रतिशत क्रमश: 76.45 और 88.28 रहा था।
Maharashtra Board Result 2020 के रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1- छात्र बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
स्टेप 2- लॉग इन के बाद छात्र साइट के होम पेज पर ( HSC Result 2020) का लिंक होगा।
स्टेप 3- महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के छात्र (MH HSC Result 2020/ Maharashtra Plus two (class 12th) Result 2020) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
स्टेप 5- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट (HSC Result 2020) पेज पर आ जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड के बारे में...
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) का गठन 1965 में किया गया। महाराष्ट्र बोर्ड राज्य के कक्षा एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के हर साल परीक्षाएं आयोजित कराता है।