Madhya Pradesh Board Result:कल जारी होगा एमपी बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट, SMS के जरिये ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2019 12:32 PM2019-05-14T12:32:15+5:302019-05-14T12:32:15+5:30

MP BOARD 10TH RESULT 2019: एमपी बोर्ड 10 वीं के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए जायेंगे. MP 10th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे.

MPBSE madhya pradesh board 10th-12th result 2019: MP board will announce result tomorrow, mpresults.nic.in | Madhya Pradesh Board Result:कल जारी होगा एमपी बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट, SMS के जरिये ऐसे करें चेक

MP BOARD के 10 वीं के नतीजे कल जारी होंगे

Highlightsआधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं. एमपी बोर्ड 10 वीं के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए जायेंगे.

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं नतीजे इस सप्ताह जारी कर दिए जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट 15 मई को जारी होंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी बोर्ड 10 वीं के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए जायेंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं के एग्जाम में 11.5 लाख छात्र और 12 वीं के परीक्षा में 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. 

MPBSE 10th result 2019:SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट 

मध्य प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के नतीजे एसएमएस के जरिये भी चेक किए जा सकते हैं.

10 वीं के नतीजे ऐसे करें चेक-  MPBSE10 (स्पेस दें) और ROLL नंबर 56263 पर भेज दें. 

12 वीं के नतीजे ऐसे करें चेक- MPBSE12 (स्पेस दें) और ROLL नंबर 56263 पर भेज दें.

MP 10th के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे. 

MPBSE 10th, 12th result 2019: कैसे चेक करें रिजल्ट 

- आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं. 

- 10TH के परिणाम के लिंक पर जा कर क्लिक करें. 

- अपना रौल नंबर और अन्य जानकारियां डालें और सबमिट करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा. 

- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें. 

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गईं थी. वहीं, 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बीते वर्ष 10 वीं में 66 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे और 12 वीं में 68 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. 

English summary :
The 10th result of Madhya Pradesh Board will be released tomorrow. According to the report, the results will be released on May 15. According to the media report, the results of the MP board 10th will be issued at 11 a.m. In the 10th examination of Madhya Pradesh Board, 11.5 lakh students and 7.5 lakh students took part in the 12th examination.


Web Title: MPBSE madhya pradesh board 10th-12th result 2019: MP board will announce result tomorrow, mpresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे