MPBSE MP Board 1oth/12th Results 2019: जल्द MP बोर्ड भी 10वीं और 12वीं नतीजे करेगा जारी, SMS भेजकर भी देख पाएंगे रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2019 12:14 PM2019-05-03T12:14:26+5:302019-05-03T12:14:26+5:30

Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) 10th/12th Result 2019: एमपी बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है।

MPBSE 10th 12th results 2019 MP Board result 2019 exam result announce soon www.mpresults.nic.in check via SMS and Online | MPBSE MP Board 1oth/12th Results 2019: जल्द MP बोर्ड भी 10वीं और 12वीं नतीजे करेगा जारी, SMS भेजकर भी देख पाएंगे रिजल्ट

वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) के 10वीं, 12वीं और केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) के भी 12वीं के नतीजे आने के बाद अब जल्द ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (MP Board)भी नतीजे घोषित कर सकता है।

छात्र एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इतना ही नहीं वेबसाइट के अलावा मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को ये नीचे दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से 56263 पर एसएमएस भेजना होगा।

10वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE10<स्पेस>ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें.
12वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE12<स्पेस>ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें

वेबसाइट पर रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

- बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर लॉग इन करें।

- यहां रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद अगले पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।

- इसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट खुल कर आ जाएगा।

- आप इसे प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं।

English summary :
Madhya Pradesh Secondary Education Council (MP Board) 10th/12th Board Results 2019: soon declare results after the results of 12th of UP Secondary Board of Secondary Education (UP Board), 12th and Central Board of Secondary Education (CBSE Board).


Web Title: MPBSE 10th 12th results 2019 MP Board result 2019 exam result announce soon www.mpresults.nic.in check via SMS and Online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे