मणिपुर: 12 साल के बच्चे ने किया कमाल, सबसे कम उम्र में देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा

By भाषा | Published: December 3, 2019 01:04 PM2019-12-03T13:04:39+5:302019-12-03T13:04:39+5:30

Manipur: 12-year-old did wonders, will become the youngest student to appear for the board examination in class 10 | मणिपुर: 12 साल के बच्चे ने किया कमाल, सबसे कम उम्र में देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा

मणिपुर: 12 साल के बच्चे ने किया कमाल, सबसे कम उम्र में देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा

मणिपुर में 12 वर्षीय बच्चा 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाला सबसे युवा छात्र बनने जा रहा है। एक अधिकारी ने यहां बताया कि 141 आईक्यू स्कोर वाले आइजक पॉललुंगमुआन चुराचांदपुर जिले के ‘माउंट ओलिव स्कूल’ का छात्र है और 2020 में वह ‘हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (एचएसएलसी) की परीक्षा देगा।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए सरकार की अनुमति हासिल करने के लिए उसे मनोवैज्ञानिक परीक्षा भी पास करनी होगी। मणिपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव चिथुंग मेरी थॉमस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा देने के लिए मौजूदा नियम के अनुसार किसी विद्यार्थी की उम्र कम से कम 15 वर्ष होनी चाहिए। लेकिन पॉललुंगमुआन के मामले में इसमें छूट दी गई है क्योंकि यह एक ‘‘विशेष मामला’’ है। 

इससे पहले राजस्थान के जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 (Rajasthan judicial services 2018 exam) की परीक्षा को पास कर एक नया इतिहास रच दिया था। मयंक प्रताप सिंह ने महज 21 साल की उम्र में राजस्थान न्यायिक सेवा 2018 की परीक्षा पास की और अब वे देश के सबसे युवा जज बनने की राह पर हैं। 

Web Title: Manipur: 12-year-old did wonders, will become the youngest student to appear for the board examination in class 10

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Manipurमणिपुर