Manipur 10th Result 2020: मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें अपना परिणाम चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 15, 2020 02:47 PM2020-06-15T14:47:49+5:302020-06-15T14:47:49+5:30

Manipur 10th Result 2020: मणिपुर बोर्ड ने 17 फरवरी को राज्य में HSLC की परीक्षा अंग्रेजी की परीक्षा के साथ शुरू की और 5 मार्च को मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई। इस बीच  कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते परिणामों में देरी हुई है

manipur 10th hslc result 2020 declared online live update manresults.nic.in | Manipur 10th Result 2020: मणिपुर बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें अपना परिणाम चेक

मणिपुर बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमणिपुर बोर्ड ने सोमवार (15 जून) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Manipur 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने सोमवार (15 जून) को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब खत्म हो गया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बोर्ड ने 17 फरवरी को राज्य में HSLC की परीक्षा अंग्रेजी की परीक्षा के साथ शुरू की और 5 मार्च को मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई। इस बीच  कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते परिणामों में देरी हुई है क्योंकि कॉपियों के मूल्यांकन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले साल मणिपुर बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 74.69 फीसदी छात्र पास हुए थे। लड़कों 78.93 प्रतिशत और लड़कियां 76.54 प्रतिशत पास हुए थे। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 18 मई को जारी किया था।

Manipur 10th Result 2020: ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट manresults.nic.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद 'Class 10 results' पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर शो कर जाएगा।

स्टेप 5- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी बोर्ड  (COHSEM) के बारे में 

मणिपुर हायर सेकेंडरी एक्ट 1992 के अंतर्गत मणिपुर उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (COHSEM) की स्थापना सन् 1992 में किया गया था। काउंसिल के स्थापना से पहले राज्य में +2  के कोर्स  बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता था। बोर्ड हर साल फरवरी या मार्च में 10वीं और एचएसई के एग्जाम आयोजित कराता है। इसके बाद इनके रिजल्ट मई या जून में घोषित करता है। बोर्ड मणिपुर राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो मणिपुर राज्य में उच्च माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देने और विकास के लिए जिम्मेदार है।

Web Title: manipur 10th hslc result 2020 declared online live update manresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे