Maharashtra Board SSC Results 2019 Declared: पिछले साल की तुलना में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे में गिरावट, जानें 10 मुख्य बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 02:00 PM2019-06-08T14:00:34+5:302019-06-08T14:00:46+5:30

कुल 77.10 फीसदी छात्र इस बार सफल रहे हैं। छात्र अपना रिजल्ट  mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

maharashtra board ssc results 2019 declared today check msbshse 10th class result mahresult nic in | Maharashtra Board SSC Results 2019 Declared: पिछले साल की तुलना में महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे में गिरावट, जानें 10 मुख्य बातें

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं।

Highlightsमहाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, पिछले साल की तुलना में परिणाम में गिरावट।वेबसाइट नहीं खुले तो एसएमएस से भी जान सकते हैं अपना रिजल्ट।

Maharashtra Board SSC Results 2019 Declared:  महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन  (MSBSHSE) ने आज 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 77.10 फीसदी छात्र इस बार सफल रहे हैं। छात्र अपना रिजल्ट  mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Maharashtra Board SSC Results 2019 Declared: 10 खास बातें

1. बोर्ड के अधीन जितने क्षेत्र हैं, उनमें कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास पर्सेंटेज है। 

2. इस साल SSC के रिजल्ट में गिरावट आई है। पिछले साल पास पर्सेंटेज 89.41 फीसदी था जो इस साल 77.10 फीसदी रह गया है।

3. पिछले साल लड़कियों का पास पर्सेंटेज 91.17 फीसदी और लड़कों का पास पर्सेंटेज 87.27 फीसदी था। 

4. रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से ही पुनर्मूल्यांकन और उत्तर पुस्तिका की प्रतिलिपि के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

5. विद्यार्थी एसएमएस के जरिए अपना दसवीं का रिजल्ट जान सकते हैं। बीएसएनएल यूजर अपने मोबाइल पर MHSSC (स्पेस) (सीट नंबर) लिखकर 57766 पर मैसेज भेजकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

6.20 छात्रों को मिले 100 फीसदी मार्क्स, 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स। 

7. नागपुर रीजन का रिजल्ट सबसे खराब, यहां 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास

8. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। 

9. अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे। 

10.महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल 28 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। फरवरी-मार्च महीने में हुई 12वीं की परीक्षा में 90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 82.40 रहा।

 

 

Web Title: maharashtra board ssc results 2019 declared today check msbshse 10th class result mahresult nic in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे