लाइव न्यूज़ :

21 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सीनियरों के इन हरकतों से था परेशान

By भाषा | Updated: June 14, 2018 20:32 IST

यश के पिता प्रहलाद साठे ने बताया, ‘‘पिछले साल मैंने अपने पुत्र यश साठे का दाखिला भोपाल के लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज में कराया था, जहां कॉलेज में पढऩे वाले कुछ सीनियर छात्र-छात्राओं ने उसकी रैगिंग की थी, जिसकी कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

Open in App

बैतूल (मध्य प्रदेश), 14 जून:  रैगिंग से परेशान एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र ने यहां फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राजेश साहू ने आज बताया, ‘‘एमबीबीएस के छात्र यश साठे (21) ने यहां चंद्रशेखर वार्ड स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर कल रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज सुबह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।’’ उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लक्ष्मीनारायण कॉलेज में अध्ययनरत था और बैतूल का निवासी था। वह 12 जून की रात को ही भोपाल से बैतूल लौटा था।

साहू ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। परिजनों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारण ज्ञात हो सके।

यश के पिता प्रहलाद साठे ने बताया, ‘‘पिछले साल मैंने अपने पुत्र यश साठे का दाखिला भोपाल के लक्ष्मीनारायण मेडिकल कॉलेज में कराया था, जहां कॉलेज में पढऩे वाले कुछ सीनियर छात्र-छात्राओं ने उसकी रैगिंग की थी, जिसकी कॉलेज प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’ प्रहलाद ने कहा, ‘‘सीनियर छात्र उसे रैगिंग के बहाने परेशान कर रहे थे। कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने उसके साथ मारपीट भी की थी।’’ उन्होंने बताया कि कॉलेज की एक सीनियर छात्रा ने यश पर पैसे चोरी करने का इल्जाम भी लगाया था।

वहीं, चंद्रशेखर वार्ड में रहने वाले यश के चचेरे भाई विजय पंवार ने बताया कि जब 12 जून की रात 10 बजे यश बैतूल पहुंचा था, तो उसके चेहरे पर चोटों के निशान भी थे। उसने कॉलेज में मारपीट होने की जानकारी भी दी थी।

टॅग्स :मध्य प्रदेशआत्मघाती हमला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना